फरीदाबाद। एनआईटी-5 थाने के एसएचओं सुभाष पर बुधवार को गाज गिर गई। मामला कुछ दिन पूर्व 8 लोगों को विधायक सीमा त्रिखा के घर के सामने से उठाकर कर पुलिस लॉकअप में नंगा कर बैठाने का था। जिस लेकर आक्रोषित लोगों ने विधायक सीमा त्रिखा के घर प्रदर्शन भी किया था। बाद में इस विवाद ने इतना तूल पकड लिया कि खुद पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने इसका संज्ञान लेते हुए डीजीपी से बात कर सुभाष पर सख्त कार्रवाही करने की बात कही। हांलाकि इसपेक्टर सुभाष ने अभी तक दिए गए अपने बयान में कार्रवाही को कानून के मुताबिक बताया परन्तु लोगों का आरोप था कि दवाब के चलते इसपेक्टर सुभाष ने उन पर असैवधानिक तौर पर कानूनी कार्रवाही की थी। वह तो सिर्फ विधायक सीमा त्रिखा के घर अपनी समस्या बताने गए थे। खैर जो भी अब अर्जुन राठी ने उनकी जगह पदभार ग्रहण कर लिया है तथा बताया गया कि इसपेक्टर सुभाष छुट्टी पर चले गए है।