फरीदाबाद। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा १४वें बैस्ट इंजीनियरिंग प्रोजैक्ट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते अरावली कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के डीन श्री संजय भनोट ने कहा कि फरीदाबाद एक इंजीनियरिंग शिक्षा हब है यदि यहां से भी अच्छे इंजीनियर नहीं बनते तो कहीं भी नहीं बन सकते। आपने कहा कि केवल डिग्री अच्छी नौकरी नहीं दिलाती, उसके लिये अच्छा एटीट्यूट एवं सीखने की भावना होनी चाहिए। आपने एफआईए की ऐसे अच्छे प्रोजैक्ट चलाने के लिये सराहना करते कहा कि इससे औद्योगिक संस्थानों एवं इंजीनियरिंग कालेजों में परस्पर निर्भरता एवं आवश्यकताओं का पता चलता है।फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के यंग आंत्रेप्यूनर्स पैनल के चेयरमैन सम्राट कपूर ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कहा कि इंजीनियरिंग छात्रों को अपनी योग्यता, कौशल एवं इनोवेशन स्किल का प्रदर्शन करने के लिये यह प्रतियोगिता एक अच्छा प्लेट फार्म है। आपने कहा कि एसोसिएशन का प्रयास रहेगा कि अगले वर्ष और अधिक कालेज इस प्रतियोगिता में भाग लें।प्रतियोगिता में ७ इंजीनियरिंग कालेजों ने भाग लिया। प्रत्येक कालेज के छात्रों ने १४-१५ प्रोजैक्ट प्रस्तुत किये जिसमें से आठ-आठ छांटे गये। घोषित परिणामों के अनुसार मैकेनिकल ग्रुप में श्रीराम कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमैंट को प्रथम स्थान मिला। छात्र शिवम सैनी, तरूण सैनी एवं नवीन कुमार गुप्ता का डवैलपमैंट आफ गो-कार्ड बेस्ड ऑन अल्टरनेटिव फयूल ने ट्राफी जीती।इलैक्ट्रीकल में बी एस अनंगपुरिया इंस्टीट्यूट आफ टैक्रोलोजी एंड मैनेजमेंट के छात्र नीरज मखीजा, सोनम चौहान, अमित व शिखा शर्मा का प्रोजैक्ट रीयल टाईम मोनीटरिंग एंड सेफटी गैजट फार बाईक राईडर प्रथम रहा।कम्पयूटर में अनंगपुरिया इंस्टीट्यूट आफ टैक्रोलोजी एंड मैनेजमैंट के छात्र रूपेश शर्मा एवं आकाश पारिया का बल्ड बैंक ऐप प्रोजैक्ट प्रथम रहा। एसोसिएशन के कार्यकारी निर्देशक कर्नल शैलेन्द्र कपूर के अनुसार कालेजों एवं छात्रों का रूझान प्रतियोगिता की ओर बढ़ता देख एसोसिएशन ने और अधिक कालेजों को इस प्रतियोगिता से जोडऩे का मन बनाया है।अंत में विजेता छात्रों को सर्टिफिकेट आफ मैरिट एवं ट्राफी और अन्य को सर्टिफिकेट आफ पार्टीस्पिेशन प्रदान किये गये।