रेवाड़ी।रेवाड़ी के भाजपा सामाजिक न्याय मोर्चा के जिला महामंत्री नरेश जांगड़ा (52) ने बुधवार को सुसाइड कर लिया। सुबह परिवार वालों को वे मृत हालत में मिले। परिजनों का कहना है कि उन्हें रात उल्टी लगी थी, इसके बाद वे सो गए। उन्होंने कुछ जहरीला पदार्थ खाया है, जिससे मौत हुई। परिजनों ने तीन लोगों पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
सूदखोरों ने 7 दिन में घर खाली करने की दी थी धमकी
– नरेश जांगड़ा के लड़के हेमंत का कहना है कि उनके पिता काठ मंडी में लकड़ी की दुकान चलाते थे।
– उन्होंने मामन सिंह पहलवान, कालू और हबली से लगभग 50 लाख रुपए ब्याज पर ले रखे थे। आधे से ज्यादा पैसे भी लौटा दिए थे।
– इसके बाद भी मामन सिंह, कालू और हबली उन्हें परेशान करते थे। तीनों ने उसके पिता पर दबाव डालकर प्रोपर्टी अपने नाम करवा ली थी।
– इसके चलते उन्होंने 7 दिन के अंदर घर खाली करने की धमकी दी थी।
– बुधवार को उनकी धमकी का सातवां दिन था। इसी परेशानी के चलते पिछले पांच दिनों से उसके पिता घर नहीं आ रहे थे।
– छठे दिन मंगलवार देर रात वे घर आए। इसके बाद उन्हें उल्टी लगी। वे बिना कुछ खाए सो गए। – सुबह परिवार वालों ने जब उन्हें उठाने की कोशिश की तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है।
– घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी क्राइम संजीव बलहारा का कहना है कि पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद पूरी स्थिति का खुलासा होगा। मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
– उन्होंने मामन सिंह पहलवान, कालू और हबली से लगभग 50 लाख रुपए ब्याज पर ले रखे थे। आधे से ज्यादा पैसे भी लौटा दिए थे।
– इसके बाद भी मामन सिंह, कालू और हबली उन्हें परेशान करते थे। तीनों ने उसके पिता पर दबाव डालकर प्रोपर्टी अपने नाम करवा ली थी।
– इसके चलते उन्होंने 7 दिन के अंदर घर खाली करने की धमकी दी थी।
– बुधवार को उनकी धमकी का सातवां दिन था। इसी परेशानी के चलते पिछले पांच दिनों से उसके पिता घर नहीं आ रहे थे।
– छठे दिन मंगलवार देर रात वे घर आए। इसके बाद उन्हें उल्टी लगी। वे बिना कुछ खाए सो गए। – सुबह परिवार वालों ने जब उन्हें उठाने की कोशिश की तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है।
– घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी क्राइम संजीव बलहारा का कहना है कि पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद पूरी स्थिति का खुलासा होगा। मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।