आईएमए के वार्षिक चुनाव सर्व सम्मति से हुए सम्पन्न
फरीदाबाद। इंडियन मेडिकल एसो. (आईएमए) जिला फरीदाबाद कार्यकारिणी की बैठक नीलम-बाटा रोड स्थित होटल डिलाईट ग्रैंड में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव सभी सम्पन्न हुए, जिसमें सर्व सम्मति से डा. पुनीता हसीजा को प्रधान चुना गया, जबकि डा. अजय कपूर को वरिष्ठ उपप्रधान एवं डा. अनिता ललित एवं डा. अनिता गर्ग को उपप्रधान मनोनीत किया गया। चुनी गई नई कार्यकारिणी के कार्यकाल की शुरुआत 1 जनवरी से होगी और यह एक वर्ष तक रहेगी। नवनियुक्त आईएमए प्रधान डा. पुनीता हसीजा ने अपनी नियुक्ति पर सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगी और सभी समस्याओं का मिलकर समाधान करवाने का प्रयास करेगी। उन्होंने डा. शिप्रा गुप्ता को कार्यकारिणी का सचिव एवं डा. राजीव जैन को कोषाध्यक्ष घोषित किया। बैठक में आईएएम के पूर्व प्रधान डा. सुरेश अरोड़ा ने चुने हुए नए पदाधिकारियों का आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि संगठन के पदाधिकारी पहले की तरह सांगठित होकर कार्य करेंगे और आने वाली समस्याओं का समाधान आपसी विचार विमर्श से करेंगे। उन्होंने कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि इस बार आईएमए के प्रधान पद पर एक महिला को चुना गया है और यह संगठन पहले की तरह इसी तरह डॉक्टरों के हितों के लिए कार्य करता रहेगा। बैठक में डा. ललित हसीजा, पूर्व प्रधान अनिल गोयल, डा. संजय टुटेजा, डा. राजीव गुम्बर, डा. राकेश, डा. लौहान, डॉ कुंडु, बातिश, डा बब्बर, डा राकेश कपूर, डा. राशि टुटेजा आदि मौजूद थे।