फरीदाबाद। नोटबंदी के दौरान बैंक में जमा किये गए नगद से सम्बंधित विभाग की ओर से आ रहे नोटिसों का समुचित जवाब दें तथा आय से अधिक जमा धन राशि को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत घोषित करें । उक्त विचार मुख्य आयकर आयुक्त श्रीमती अनुराधा मुखर्जी ने बुधवार को होटल डिलाइट में फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की डायरी.2017 के विमोचन कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये । उन्होंने भरोसा दिलाया कि आयकर विभाग की ओर से किसी को भी अनावश्यक रूप से तंग नहीं किया जाएगाए किसी को कोई परेशानी आये तो सीधे विभाग से संपर्क करें । उन्होंने सभी से नगद रहित भुगतान प्रणाली को ज्यादा से ज्यादा अपनाने की भी अपील की। इससे पूर्व फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की डायरी.2017 का विमोचन मुख्य आयकर आयुक्त श्रीमती अनुराधा मुखर्जी एवं आयकर आयुक्त एंव अपील मनु मलिक के कर कमलों द्वारा किया गया । उक्त डायरी में बार के सभी सदस्यों एवं आयकर विभाग के सभी अधिकारियों के संपर्क सूत्र तथा अन्य अनेक उपयोगी जानकारियां दी गयी हैं । एक संगीतमयी शाम के साथ सभी ने नाच गा कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद भी उठाया । फरीदाबाद के अनेक आयकर अधिकारियों सहित बार के प्रधान वी पी शर्मा, राकेश गुप्ता,राज अग्रवाल, सुनील मंगला, तजेंद्र भारद्वाज,राकेश ,एन के गोपाल माथुर, हरीश मंगला,संजय चांडक, वाई के जुनेजा, विजय राजपूत, राजेंद्र गोयल आदि प्रमुख रूप से इस अवसर पर उपस्थित थे । बार के महासचिव हर्ष मक्क ने मंच का संचालन किया तथा अधिवक्ता बी आर भल्ला ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया ।