फरीदाबाद। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान व भारतीय बाल्वस प्रा0 लि0 के सीईओ तथा टैड (टैक्रालॉजी इंटरटेनमैंट एंड डिजाइन) स्पीकर जे पी मल्होत्रा को एम एस टॉक्स अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है। होटल ली मैरीडिईन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में ऑथर शैरी ने एम एस टॉक्स अवार्ड 2023 सर्विस टू द कम्युनिटी से श्री मल्होत्रा को सम्मानित किया।
एम एस टॉक्स का यह वार्षिक अवार्ड ऑथर शैरी द्वारा आयोजित किया जाता है जोकि एम एस टॉक्स के फाउंंडर व सीईओ हैं। यही नहीं वे एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पब्लिक स्पीकिंग कोच और भारत में टैड स्पीकर कोच हैं। ऑथर शैरी टैड स्पीकर व जोश टॉक्स के लिये भी विशेष ख्याति प्राप्त हैं और उन्होंने वर्ष 2030 तक मीलियन पब्लिक स्पीकर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
कार्यक्रम में सुश्री जसलीन कौर ने श्री मल्होत्रा के संबंध में विचार व्यक्त करते कहा कि उन्होंने न केवल एक सफल उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बनाई बल्कि युवा वर्ग को जॉब सीकर की बजाय जॉब प्रोवाइडर बनाने का अभियान प्रारंभ किया। यही नहीं रोटरी जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठन के मंच से श्री मल्होत्रा ने समाज सेवा व मानव हितैषी कार्यों के नये प्रोजैक्टों को आरंभ किया और टैड स्पीकर के रूप में अपनी एक नई पहचान रखी।
अपने संबोधन में श्री जे पी मल्होत्रा ने ऑथर शैरी का आभार व्यक्त करते कहा कि उनका चयन जहां उन्हें मोटीवेट करेगा, वहीं समाज व कम्युनिटी की सेवा के लिये उनके कदमों को और गति प्रदान करेगा। श्री मल्होत्रा ने कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन के बड़े प्रशंसक हैं और उनका मानना है कि सभी वर्गों को इस संबंध में आगे बढक़र इस प्रोजैक्ट में भागीदार बनना चाहिए।
श्री मल्होत्रा ने ऑथर शैरी को अपनी पुस्तक फाइव वे टू टेक केयर भेंट करते कहा कि इस पुस्तक में सरल भाषा में औद्योगिक वर्ग के लिये नवीनतम जानकारी व संदेश दिया गया है जिसकी सराहना स्वयं ऑथर शैरी ने भी की। ऑथर शैरी ने श्री मल्होत्रा द्वारा जारी विभिन्न प्रोजैक्टों में भागीदारी के लिये जहां उनकी सराहना की वहीं उनकी टीम को भी बधाई देते कहा कि उनसे आने वाले समय में समाजहित में नये प्रोजैक्ट की उम्मीद बढ़ी हैं।
इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित अतिथियों व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पब्लिक स्पीकर्स की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में टीवी एंकर निदा खान, इंदु टिक्कू ने भी श्री मल्होत्रा को मिले अवार्ड के लिये बधाई दी। श्री मल्होत्रा को वल्र्ड सिक्ख चैंबर आफ कामर्स के चेयरमैन परमीत सिंह चढ्ढा के साथ आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में पुस्तक द ओनली वे आउट इज इन, ए नो नॉन सेंस गाइड टू क्रिएटिंग टू युअर रियलटी (कोमल लूथरा) की लांचिंग भी की गई। कार्यक्रम में निदा खान, कोमल लूथरा, स्मिता प्रसाद, लिपि गिडवानी, स्वाति प्रसाद वर्मा, अमित आर अग्रवाल, डा0 तनवीर नावेद, नीतम सिंघल, जितेंद्र सिंह साहनी, कुलजीत सिंह, डा0 स्वर नली दास गुप्ता, पूनम कालरा, वरूण वधवा सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्पीकर भी उपस्थित थे।