Manoj Bhardwaj
मौजूदा समय में मोबाइल बना इंसान की अह्म जरुरत : लखन सिंगला
फरीदाबाद। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा है कि मौजूदा समय में मोबाइल इंसान की अह्म जरुरतों में शुमार हो चुका है और आज देश-विदेश के साथ-साथ सभी कार्याे को करने के लिए मोबाइल हर मनुष्य के लिए अनिवार्य हो गया है। श्री सिंगला आज फरीदाबाद में अनमोल मोबाइल वल्र्ड शोरुम का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज मोबाइल युग का जमाना है और मोबाइल कंपनियों में खासी प्रतिस्पर्धा चल रही है। लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कंपनियां नित-नए आधुनिकरण के मोबाइल बाजारों में लांच कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मोबाइल की आधुनिकता और बढ़ेगी और लोगों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियतें मिलेंगी। इससे पूर्व स्टोर के मालिक विजय सिंगला ने श्री सिंगला का स्वागत करते हुए कहा कि उनके स्टोर में विवो कंपनी के अत्याधुनिक मोबाइल फोन्स वाजिब दामों पर लोगों को मिलेंगे और उनका उद्देश्य उपभोक्ताओं की जरुरतों पर पूरी तरह से खरा उतरने का है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, समीर गुप्ता, नेमचंद गर्ग, आकाश गुप्ता, शोभित पांडेय, सचिन सिंगला, कपिल गर्ग, विनोद मंगला सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।