फरीदाबाद। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आज भगवान अग्रसेन युवा परिवार ओल्ड फरीदाबाद द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। अग्रवाल सदन से प्रारंभ हुई शोभायात्रा का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा अग्रवाल सदन से आरंभ होकर चांदी धर्मशाला होते हुए पूरे शहर भर में घूमकर पथवारी मंदिर पर समाप्त हुई। इस दौरान इस शोभा यात्रा का जगह-जगह अग्रबंधुओं द्वारा पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया और महाराजा अग्रसेन के जय-जयकारे लगाकर पूरे माहौल को भगवान अग्रसेनमय कर दिया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का अग्रदूत कहा जाता है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में सच्चे समाजवाद की स्थापना हेतु उन्होंने नियम बनाया कि उनके नगर में बाहर से आकर बसने वाले व्यक्ति की सहायता के लिए नगर का प्रत्येक निवासी उसे एक रुपया व एक ईंट देगा, जिससे आसानी से उसके लिए निवास स्थान व व्यापार का प्रबंध हो जाए। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने तंत्रीय शासन प्रणाली के प्रतिकार में एक नयी व्यवस्था को जन्म दिया, उन्होंने पुन: वैदिक सनातन आर्य सस्कृंति की मूल मान्यताओं को लागू कर राज्य की पुनर्गठन में कृषि-व्यापार, उद्योग, गौपालन के विकास के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की पुन: प्रतिष्ठा का बीड़ा उठाया। इस तरह महाराज अग्रसेन के राजकाल में अग्रोहा ने दिन दूनी- रात चौगुनी तरक्की की। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जयंती समाज में एकता व भाईचारे का प्रतीक है तथा इस तरह के उत्सव हमेें आपस में एकता के सूत्र में बांधने का काम करते है। उन्होंने अग्रबंधुओं से आह्वान किया कि महाराजा अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलते हुए समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करें, जिससे कि समाज में भाईचारे का माहौल कायम रहे। समारोह में भगवान अग्रसेन युवा परिवार के पदाधिकारियों ने लखन सिंगला को अग्रसेन की मूर्ति भेंट करके उन्हें समाज की ओर से सम्मानित किया। इस अवसर पर मुकेश गर्ग, राजू अग्रवाल, वैभव जैन, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, विनीत गर्ग, नितिन सिंगला, दिनेश गर्ग, नवीन गोयल, मुकेश अग्रवाल, जवाहर बंसल, राकेश गर्ग, भुवनेश गुप्ता, अकुंर गुप्ता चांदीवाले, मुकेश जिंदल, अभिलाश सिंगला, सचिन मंगला, गौरव गोयल, नरेश अग्रवाल, रविन्द्र सिंगला, अजय गुप्ता, विकास अग्रवाल, अनूप मित्तल, नवनीत सिंगला, अनिल मंगला, बृजभूषण गोयल, नकुल गुप्ता, संजय गोयल, प्रवीन गर्ग सहित अनेकों अग्रबंधु मौजूद थे।