फरीदाबाद। राहुल गांधी के अखिल भारतीय कांग्र्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जिले के कांग्रेसियों मेें एक नए जोश का संचार हुआ है। कांग्रेसी नेता गरीबों में गर्म कंबल व मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे है। इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश कांग्रेेस कमेटी के सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रे्रसी नेता लखन कुमार सिंगला ने अपने समर्थकों के साथ एन.एच.-5 गांधी कालोनी स्थित कुष्ठ आश्रम में जाकर गरीबों को गर्म कंबल एवं मिठाईयां वितरित कर राहुल गांधी के उज्जवल भविष्य की कामना की। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा कि जिस प्रकार से गुजरात व हिमाचल चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी अंदाज में सत्तासीन भाजपा सरकार के विकास की कलई खोली, उससे राहुल गांधी में साक्षात पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की छवि दिखने लगी है, यही कारण है कि आज समूचा देश उन्हेें भारत का प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से जहां समूचे देश-प्रदेश के युवाओं में एक नए जोश का संचार हुआ है वहीं पार्टी के हर कार्यकर्ता हाईकमान के इस निर्णय का दिल से आभार जता रहे है। श्री सिंगला ने कहा कि जिस प्रकार से श्रीमती सोनिया गांधी ने अपनी सूझबूझ से कांग्रेस पार्टी को दो दशकों तक मजबूत स्तम्भ की तरह मजबूती से खड़े रखा, उसी तरह राहुल गांधी के नेतृत्व में भी कांग्रेस पार्टी पुन: केंद्र व प्रदेश की सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी युवा है और आज देश में युवा परिवर्तन चाहता है और राहुल गांधी युवाओं की समस्याओं से भली भांति परिचित है इसलिए आने वाले समय में राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस निरंतर मजबूती की ओर अग्रसर रहेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से देश में ऐसी बदलाव की लहर चलेगी, जो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाकर ही थमेगी। उन्होंने जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह मिशन 2019 को कामयाब करने के लिए जन-जन में जाकर पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार करें, जबकि भाजपा सरकार की नाकामियों की पोल खोलने का काम करें। इस अवसर पर शिव शंकर भारद्वाज, संदीप वर्मा, बंटी ठाकुर, करण सिंगला, मनजीत सिंह, आकाश गुप्ता, राजकुमार प्रिंस, राकेश गोयल, राजेंद्र गर्ग, बालकिशन गोयल, लक्ष्मण प्रसाद गर्ग सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।