Faridabad News/standard news| मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर स्कूल के द्वारा दी जाने वाली है। सेक्टर 14 स्थित मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल के कॉमर्स के स्टूडेंट रिदम में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सेंकंड डिस्ट्रिक्ट टॉपर बन अपने परिजनों व स्कूल को गौरांवित किया है। यहीं नहीं इसी स्कूल की स्नेहा ने ह्यूमैनिटीज में जनरल कैटिगरी में टॉप किया है। स्नेहा ने 96 प्रतिशत अंक बारहवीं के रिजल्ट में प्राप्त किए हैं। इनके साथ इसी स्कूल के नंद किशोर ने साइंस में 94.5 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं चार्मवुड स्थित मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल के बच्चे भी सफलता में पीछे नहीं रहे। इस स्कूल की प्राची ने कॉमर्स में 95 प्रतिशत, नॉन मेडिकल में हरजोत सिंह ने 94.75 प्रतिशत व मेडिकल में मोना सिंह ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। शहर के दोनों मानव रचना इंटरनैशनल स्कूलों का रिजल्ट सराहनीय रहा और इस बात से स्टूडेंट्स व स्कूल प्रशासन में खुशी की लहर है।
एमआरआईएस 14 की प्रिंसिपल श्रीमति ममता वाधवा ने स्टूडेंट्स को बधाई
एमआरआईएस 14 की प्रिंसिपल श्रीमति ममता वाधवा ने स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि एक बार फिर मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल के स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है। स्टूडेंट्स को फैकल्टी के द्वारा केवल पढ़ाया नहीं जाता, बल्कि उनको हर विषय के कंसैप्ट क्लीयर कर समाझाया जाता है। तभी संभव हो पाया है कि मानव रचना के स्टूडेंट्स ने ऊंचाइयों की उड़ान भरी है। उन्होंने यह भी कहा कि स्टूडेंट्स को केवल बेहतर स्टूडेंट्स बनाना ही नहीं, बल्कि बेहतर नागरिक बनाना ही स्कूल का उद्देश्य है।
टॉपर्स टिप्स :-
कॉमर्स डिस्ट्रिक्ट सेंकंड टॉपर व एकाउंट्स सब्जेक्ट टॉपर – रिदम- 97 प्रतिशत
क्लीयर कंसैप्ट हो तो कुछ नहीं लगता मुश्किल
एमआरआईएस 14 के स्टूडेंट्स रिदम ने बारहवीं के रिजल्ट में कॉमर्स स्ट्रीम में डिस्ट्रिक्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है व एकाउंट्स में टॉप किया है। कॉमर्स के इस स्टूडेंट्स का मानना है कि सफलता के लिए क्लीयर कंसैप्ट का होना बहुत जरूरी है। अगर कंसैप्ट क्लीयर हो तो कोई भी सब्जेक्ट व पेपर कठिन नहीं लगता है। रिदम ने अपनी सफलता में अपने स्कूल व परिजनों का अहम योगदान बताया और सफलता की टिप्स देते हुए कहा कि शुरू से अंत तक एक ही स्पीड में पढऩा चाहिए। यह नहीं कि केवल पेपर के समय पढ़े, बल्कि सेशन के शुरू से अंत तक एक ही स्पीड में पढ़े। मैने इसी सिद्धांत पर सफलता हासिल की है।
ह्यूमैनिटीज में किया स्कूल टॉप
एमआरआईएस 14 की स्टूडेंट्स स्नेहा ने ह्यूमैनिटीज में स्कूल टॉप किया है। 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्नेहा ने अपने कला के प्रेम का परिचय दिया है। स्नेहा का कहना है कि मेहनत के बिना सफलता संभव नहीं है। मेहनत के बल पर ही उन्हें सफलता प्राप्त हुई है। स्नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रशासन के सहयोग व परिजनों के साथ को दिया है।
गरीबी की दीवार लांघ संतोष ने प्राप्त किए 72.6 प्रतिशत
एमआरआईएस 14 में पढऩे वाले संतोष ने स्कूल में एडमिशन एडब्ल्यूएस कैटिगरी में लिया है। स्कूल प्रशासन पढ़ाई से लेकर खेल कूद में उसको पूरा सहयोग देता है। संतोष कुमार ने सीबीएसई के बारहवीं की परीक्षा में 72.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। संतोष ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल को दिया और कहा कि मैने स्कूल में टीचर्स द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषयों को गंभीरता से सुना और घर जानकार उसको पढ़ा। मैंने अपनी मेहनत और लगन के बल पर सफलता हासिल की है। बता दे कि संतोष ने किसी भी ट्यूशन के बिना यह अंक प्राप्त किए हैं और वह खेल में बहुत ही अच्छा है। वॉलीबॉल के बेहतर खिलाड़ी होने के साथ साथ संतोष कई इंटर खेलों में बेहतर प्रदर्शन करता रहा है।