लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मथुरा-वृन्दावन में आधुनिक रेल बस सेवा प्राथमिकता के आधार फिर से शुरू करने का अनुरोध किया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मथुरा-वृन्दावन में पर्यटक सुविधाओं को विश्वस्तरीय बनाने और यातायात की समस्या से निजात पाने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु से आधुनिक रेल बस सेवा को प्राथमिकता के आधार पर पुन: शुरू करने का अनुरोध किया है।
रेल मंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने मथुरा में रेलवे की खाली पड़ी भूमि और स्टेशन को मथुरा-वृन्दावन के धार्मिक एवं पौराणिक स्वरूप के अनुरूप विकसित करने का भी अनुरोध किया है।
प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री को जानकारी दी कि हैरिटेज सिटी की दृष्टि से इस क्षेत्र में रेल बस सेवा का संचालन बहुत जरूरी है। पर्यटक और स्थानीय निवासी भी रेल बस सेवा शुरू करने की मांग लगातार उठा रहे हैं।