फरीदाबाद। नगर निगम की निगमायुक्त सोनल गोयल ने सफाई व्यवस्था को लेकर देर रात एनआईटी के 1 नंबर, 2 नंबर और एन.एच.-5 के बाजारों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में निगम द्वारा की जा रही रात्रि सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कार्यकारी अभियन्ता रमेश बंसल, सतीश अग्रवाल तथा स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी श्याम सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। अपने निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने देर रात सबसे पहले एनआईटी के एन.एच.-5 नंबर की मार्किट में घूम-घूम कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और वहां काम कर रहे सफाई कर्मचारियों से बातचीत भी की और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने बताया कि शहर को साफ सुथरा रखने के लिए पिछले 3-4 महीने से रात्रि सफाई अभियान चलाया हुआ है। पिछले कुछ दिनों से रात्रि सफाई अभियान में सफाई न होने बारे शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते उन्होंने आज अचानक सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने 1 नवंर और 2 नंबर बाजार की सडक़ों पर रात्रि सफाई व्यवस्था और सडक़ के किनारे लगी स्ट्रीट लाईटों का भी जायजा लिया। वहां पर सफाई कर्मचारी सफाई करते हुए नजर आए। कुछ स्थानों पर स्ट्रीट लाईट चालू हालत में न मिलने पर उन्होंने क्षेत्र के सम्बन्धित कार्यकारी अभियन्ता को तुरंत इन स्ट्रीट लाईटों को ठीक करने बारे आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निगम क्षेत्र से बन रही सिमेंटिड सडक़ों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि वह सभी अपने-अपने क्षेत्रों की जिम्मेदारी पूर्ण ईमानदारी और लगन से निभाए। साफ-सफाई, पीने के पानी और स्ट्रीट लाईटों की सुविधा के अलावा विकास कार्य तय समय सीमा के अंदर करवाना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निगमायुक्त ने शहरवासियों से भी शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए निगम प्रशासन का सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों, दुकानों या संस्थानों आदि का कूड़ा निर्धारित कूडेदानों में ही डाले जिससे साफ सफाई व्यवस्था दुरूसत हो सके। उन्होंने बताया कि निगम प्रशासन ने शहर की सफाई व्यवसथा को चुस्त दुरूस्त करने के लिए गत 24 नवंबर 2016 से निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों व बाजारों में रात्रि सफाई अभियान की शुरूआत की थी जो अब तक चल रहा है। रात्रि सफाई व्यवस्था के लिए सभी क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईटों का उचित प्रबंध निगम प्रशासन कर रहा है और जिन-जिन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईटों चालू नहीं है वहां पर चालू करवाई जा रही है। रात्रि सुविधा हेतू सफाई कर्मियों के लिए रिफलेक्टर वाली वर्दी भी दी हुई है। शहर के प्रत्येक बाजारों में जगह-जगह कूड़े कर्कट, पालिथीन के लिए डस्टविन की व्यवस्था भी करवाई हुई ताकि दुकानदार दुकानों का कूड़ा आदि सडक़ों पर फेंकने की बजाय थैली आदि में डालकर डस्टबिन में डाले जिससे सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो सके।