चंडीगढ़(standard news on line new portal/manoj bhardwaj)….. हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा है कि जल्द ही पूरे प्रदेश को ठोस कचरे की समस्या से निजात दिलाकर बिजली व खाद बनाई जाएगी। हरियाणा को 15 क्लस्टर में विभाजित करके गुरुग्राम,फरीदाबाद,सोनीपत और रोहतक में जहां एक-एक और करनाल तथा अंबाला का मिलाकर एक सॉलिड-टू-एनर्जी प्लांट लगाया जाएगा। बाकि के यमुनानगर, हिसार, रेवाड़ी,पुन्हाना, भिवानी, डबवाली, सिरसा-भूना, जींद एवं पंचकुला कलस्टर में सॉलिड-टू-कंपोस्ट के प्लांट लगाए जाएंगे। श्रीमती जैन आज यहां ठोस कचरे के निष्पादन के लिए लगाये जाने वाले प्लाटों के लिए आधारभूत संरचना पर कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम एवं फरीदाबाद कलस्टर पर कार्य आरंभ हो चुका है और सोनीपत का कार्य शीघ्र ही शुरू हो जायेगा। उन्होंने बताया कि शेष बचे कलस्टरों के कूड़ा प्रबंधन के लिए सॉलिड-टू-कंपोस्ट के प्लांट लगाए जाने के माडल पर बैठक में चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जो मॉडल अपनाया जायेगा वह पीपी मॉडल में होगा। एजेन्सी द्वारा कलेक्शन, लिफ्टिंग, तथा डंपिंग स्वयं की जायेगी। श्रीमती जैन ने कहा कि सरकार सभी क्लस्टरों में कचरा से ऊर्जा, खाद और बायोगैस तैयार करने के संयंत्र विभिन्न क्लस्टर की आवश्यकतानुसार स्थापित कर रही है। उन्होंने बताया कि पोलैंड और कजाकिस्तान दौरे के दौरान ठोस कचरा के साथ-साथ तरल कचरे के समाधान के लिए बेहतर तकनीक की जो जानकारी ली गई है, उस तकनीक का राज्य में उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कचरे का निपटान एक ग्लोबल समस्या है,सरकार का प्रयास है कि प्रदेश की प्रगति के लिए ठोस कचरे की समस्या के निपटान के लिए हर संभव कार्य किया जायेगा।