फरीदाबाद । 60 साल तक देश पर शासन करने वालों ने बुनियादी काम किए होते तो आजादी के ७० साल बाद शौचालय जैसी बुनियादी जरूरत के लिए अभियान नहीं चलाना पड़ता। ये गरीबी और भ्रष्टाचार से आजादी का नया दौर है। ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इंदिरा कॉलोनी में तिरंगे के ध्वजारोहण करने का बाद व्यक्त किए। विपुल गोयल ने इंदिरा कॉलोनी में सबसे ऊंचा तिरंगा लगाने के लिए स्थानीय निवासी दयाचंद प्रजापति को बधाई दी। उन्होने कहा कि तिरंगा हमें आजादी के लिए प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की याद दिलाने के साथ अपने कर्तव्यों का भी एहसास करवाता है। विपुल गोयल ने कहा कि आज का दौर भ्रष्टाचार और गरीबी से आजादी दिलाने का दौर है जिसके लिए बीजेपी सरकार लगातार कार्य करने में जुटी है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार स्वच्छता और खुले में शौच जैसे मुद्दों पर देश को झकझोरा है और जल्द ही इन समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी।। पूर्व सरकारों पर हमला करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि आजादी का श्रेय लेने वालों ने सिवाय भ्रष्टाचार के देश के लिए कुछ नहीं किया। वहीं इंदिरा कॉलोनी में विकास कार्यों पर विपुल गोयल ने कहा पीने के पानी ,सड़क निर्माण और बिजली की तारों की समस्या जल्द ही दूर कर दी जाएगी। उन्होने कहा कि बिना पुनर्वास का इंतजाम किए किसी भी झुग्गी को खाली नहीं करवाया जाएगा और फिलहाल ऐसी किसी कार्रवाई की बात संभावना नहीं है। इस मौके पर स्थानीय पार्षद सुमन भारती,वजीर सिंह डागर,जोगेंद्र वशिष्ठ,श्री राम,शिशुपाल,सतबीर गुर्जर,ओमपाल,प्रेम,मुखराम,रिजवान,माजिद,वासुदेव अहेरिया,रमेश,सुरेंद्र नटनागर,यशपाल चौहान,रेखा भाटी,इंदिरा,चंद्रपाल,श्यामवीर और गोपाल एडेवोकेट समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।