फरीदाबाद। एक फिर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एंव कांग्रेसी विधायक ललित नागर आमने सामने आ गए है। मामला था स्मार्ट सिटी में तिगांव विधानसभा की अनदेखी का। जिसके बाबत विधायक ललित नागर ने फरीदाबाद डीसी के मार्फत राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा। पूर्व में भी तिगांव विधानसभा से दोनों एक दूसरे के समक्ष विधायक का चुनाव लड़ चुके है। हांलाकि उस दौर में वर्तमान केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस विधायक ललित नागर को पटकनी देकर जीत हासिल की थी। जीत का अंतर इतना कम था कि उस समय कानाफूसी आम हो गई थी कि इस जीत में उस दौर के सांसद अवतार सिंह भडाना ने भीतरखाने कृष्णपाल गुर्जर की सहायता कर उन्हे जीतवा दिया था। यह बात एक वीडियों सोशल मीडिया पर भी आम हो गया था जब अवतार सिंह भडाना अपने सांसद चुनाव के प्रचार के वक्त नाराज ललित नागर को मनाने उनके निवास गए थे। वीडियों में देखा गया था कि नाराज ललित नागर ने अवतार सिंह भडाना पर जमकर अपनी भडास निकाली और सीेधे तौर पर उन्हे अपनी हार का जिम्मेदार ठहराया था। इतना ही नही उस दौर में भी ललित नागर ने तिगांव विधानसभा की अनदेखी का आरोप कृष्णपाल गुर्जर पर लगाया था। आरोप था कि विधायक बनने के बावजूद भी उन्होने अपनी विधानसभा में कोई विकास नही करवाया था पर अब स्थिती में परिर्वतन हो चुका है और उस दौर के तिगांव के विधायक गुर्जर अब बीजेपी से सांसद बन चुके है और पराजित ललित नागर वहा से विधायक। विपक्ष में होने के बावजूद भी वर्तमान केंद्रीय मंत्री गुर्जर के उस दौर के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा से नजदीकिया जगजाहिर थी,जिसे लेकर वह अक्सर विवादों में भी रहे थे। अक्सर सार्वजनिक मंचों पर वह पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर किसी भी तरह के कटाक्ष करने से बचते ही दिखाई दिए। अब स्थिती फिर एक बार लगभग वैसी ही दिखाई प्रतीत हो रही हैं जहां पर तिगांव विधानसभा से विधायक ललित नागर के्रदीय मंत्री कृष्ण्पाल गुर्जर इस क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगा रहे है। वही मंत्री ने अपने बचाव में विधायक की मानसिकता हो सर्कीण बताया। उनका दावा था कि उनके लिए एक क्षेत्र नही बल्कि संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र अहम है और केंद्र सरकार ने किसी एक क्षेत्र को नही बलिक पूरे फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी चुना है।