पानी पिलाने विधायक अब जनता को पिला रहे है वाकई पानी,5 करोड रूपयें रिश्वत लेकर खोल लिया पहाडी क्षेत्र में एक होटल.पैतृक गांव के सरकारी स्कूल की जमीन पर भी कब्जा
हरियाणा/फरीदाबाद। काफी सघर्ष के बाद आखिरकार पानी पिलाने वाले एक विधायक लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का वायदा कर विधायक बन गए परन्तु वर्तमान परिस्थिती में जनता के बीच उनकी छवि वो नही रह पाई जिसकी उम्मीद जताई रही हैं। हालात यह हो गए है कि पानी पिलाने विधायक अब वाकई लोगों को पानी पिला रहे हैं। उनकी विधानसभा में समस्याओं का अंबार लग चुका है। लोगों को पीने के लिए पानी नही मिल रहा हैं। सडके पानी से लबालब भरी हुई है और गंदगी के ढेर जगह-जगह दिखाई दे रहे है। विधानसभा में सडकें टूट कर बिखर चुकी हैं और लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा हैं। हालात यह हो गए है कि गोलीबाज विधायक की विधानसभा की जनता ने विधायक से किसी भी प्रकार के विकास कार्यो की उम्मीदे छोड दी हैं। जबकि हालफिलहाल में प्रदेश के सर्वोच्य का कार्यक्रम करवा जनता के समक्ष वायदा किया था कि वह विधानसभा का सम्पूर्ण विकास करवायेगे परन्तु चर्चा यह थी कि उन्होने विधानसभावासियों का नही बल्कि अपना विकास कर लिया हैं। कार्यक्रम के बहाने उन्होने अपने भाई को कमल में एक अहम पद दिलवा दिया है जबकि वह स्वंय अन्य पार्टी से संबध रखते हैं। इतना ही नही जब दिल्ली की राजनीति के लिए एक विशिष्ठ पद पर किसी की नियुक्ति किए जाने को लेकर इनका सहयोग मांगा गया तो पानी पिलाने वाले इस विधायक ने रिश्वत के तौर पर 5 करोड की मांग कर दी। गजब तो तब हुआ जब इनकी मांगी गई रिश्वत की रकम इनहे दे दी गई और इस रकम से गोलीबाज इस नेता एक पहाडी क्षेत्र में होटल खोल लिया। जनता को झूठे आश्वसन देकर यह विधायक अपनी जेबे भरने में लगे हुए है। इतना ही नही अब इनके समर्थक सरेआम शहर में गुंडागर्दी करते हुए भी दिखाई देते है। जबकि कयास यह लगाए जा रहे थे कि इनके विधायक बनते हुए शायद इस क्षेत्र में गुडांगर्दी पर विराम लग जायेगा परन्तु हैरानी का विषय यह है कि पानी पिलाने यह विधायक स्वंय गुडागर्दी करने में लगे हुए हैं। किसी के मकान पर कब्जा का मामला हो या फिर कोई विवादित प्रॉपटी इनके पास सब बातो का समाधान हैं क्योकि यह खुद ही यह सब काम कर अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं। सरकारी जमीन पर भी इनकी काफी समय से ढेडी नजर है यही वजह है कि इनके पैतृक गांव मे ंएक सरकारी स्कूल की जमीन पर इन्होने कब्जा कर उसमें खुदाई शुुरू करवा दी हैं। यही हालात चलते रहे तो एक दिन यह अपनी विधानसभा में आंतक का पर्याय बन चुके होगे।