फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज एक बार फिर भाजपा के मंत्रियों पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा से दस वर्षाे का हिसाब मांगने वाले मंत्री महोदय पहले यह बताए कि उन्होंने व उनके रिश्तेदारों ने जिस प्रकार से चार वर्षाे के दौरान फरीदाबाद शहर को दोनों हाथों से लूटने का जो काम किया है, वह जनता से छुपा नहीं है इसलिए वह दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में झांकने का काम करें। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के 10 वर्षाे का हिसाब तो पूरे हरियाणा की जनता देने को तैयार है, बस उन्हें चुनावों का इंतजार है। श्री नागर ने कहा कि प्रदेश की जनता को झूठे सब्जबाग दिखाकर सत्ता हासिल करने वाले भाजपाईयों ने चार वर्षाे के दौरान केवल लोगों को झूठे सपने दिखाए है और कांग्रेस की परियोजनाओं के फीते काटकर झूठी वाहवाही लूटने का काम किया है। फरीदाबाद के विकास के लिए भाजपा ने सिर्फ एक काम किया है और वह है चार साल पहले मंझावली पुल का उद्घाटन। परंतु उद्घाटन के बाद आज तक इस पुल पर कोई कार्य नहीं हुआ है और आने वाले कुछ माह में चुनाव होने है, जिसके चलते यह पुल बनना संभव नहंी है, ऐसे में यह पुल मंत्री जी के लिए गले की हड्डी बन गया है, जो न उगली जा रही और न निगली जा रही। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर मंझावली पुल को पूरी तरह से बनाकर तिगांव क्षेत्र की जनता को तोहफा के रुप में समर्पित किया जाएगा। ललित नागर ने कहा कि कल से शुरु हो रहे विधानसभा बजट सत्र में वह पहले की भांति मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पटल पर पूछेंगे कि क्या तिगांव क्षेत्र हरियाणा का हिस्सा नहीं है? आखिर भाजपा सरकार इस क्षेत्र के साथ विकास में इतना भेदभाव क्यों बरत रही है। श्री नागर आज अपने ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’ कार्यक्रम के तहत गांव घरौंड़ा में आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर गांव की मौजिज सरदारी ने विधायक ललित नागर को सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर गांव की ओर से उनका आदर-सत्कार किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक ललित नागर के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि गांव में कोई खेल स्टेडियम नहीं है, जिससे गांव के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को प्रेक्टिस के लिए दूरदराज जाना पड़ता है वहीं गांव के स्कूल को 10वीं से 12वीं तक अपग्रेड किया जाए व इसकी जर्जर हाल चारदिवारी को भी दुरूस्त करवाया जाए तथा गांव में ईएसआई खुलवाई जाए ताकि लोगों को इलाज के लिए दूर दराज न जाना पड़े वहीं शहर से गांव आने जाने के लिए हरियाणा रोडवेज की बसें चलाई जाए। इसके अलावा गांव के बिजली घर को जाने वाला रास्ता बदहाल है और पिछले 13 वर्षाे से गांव में राशनकार्ड नहीं बने है, जिसके चलते ग्रामीणों को अपनी सरकारी कार्याे में बाधा आती है इसलिए राशनकार्ड बनवाए जाए। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के उपरांत विधायक ललित नागर ने ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि इन समस्याओं को हल करने के लिए वह संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर उनका हल कराने का भरसक प्रयास करेंगे। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि कल से शुरु हो रहे विधानसभा सत्र में वह पहले की भांति तिगांव क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे उठाएंगे, जिनमें नहरपार के 19 गांवों के किसानों का अदालत द्वारा बढ़ा हुआ मुआवजा सरकार द्वारा तीन वर्षाे बाद भी न दिए जाने, ग्रेटर फरीदाबाद निवासियों को सरकार द्वारा बुनियादी सुविधाएं मुहैया न करवाने, पल्ला से बसंतपुर तक कालोनियों के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न करवाने व चौरासी पाल के सबसे बड़े गांव तिगांव में सीवर लाईन डालने की समस्याओं को एक बार पुन: उठाकर सरकार का ध्यान इन मुद्दों की ओर आकर्षित करेंगे वहीं भाजपा सरकार द्वारा तिगांव क्षेत्र के साथ किए जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये की आवाज पुरजोर तरीके से उठाकर मुख्यमंत्री सहित भाजपा के अन्य मंत्रियों से पूछेंगे कि ‘सबका साथ-सबका विकास’ का नारा देने वाली उनकी सरकार यह बताए कि पिछले साढे तीन वर्षाे के दौरान तिगांव क्षेत्र के लिए उन्हें कितनी ग्रांट दी गई है? श्री नागर ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अगर वह हरियाणा व तिगांव का समुचित विकास चाहते है और आने वाले चुनावों में कांग्रेस को बहुमत से सत्ता में लाए ताकि एक बार फिर से फरीदाबाद व हरियाणा को विकास के मामले में अव्वल बनाया जा सके। इस मौके पर मास्टर राम मूर्ति, छाजू भगत जी, वीरेंदर वकील, सुन्दर लाल त्यागी, धरमवीर सरपंच, नेहपाल दरोगा, योगेंदर मास्टर जी, महेश नागर, बाबूलाल रवि, सूरजपाल भूरा, रामेश्वर मास्टर, रामे त्यागी, चरण सिंह, संजय मास्टर, अजय त्यागी, जागेश, वेद, सुधीर त्यागी, मास्टर रफीक, जोगिन्दर शर्मा, सोनू मेम्बर, सतबीर सरपंच, राजपाल त्यागी, भगवत, मन्नू त्यागी, पवन मेम्बर, रामे सरपंच, जय त्यागी, आदर्श त्यागी, जीतराम मेम्बर, करतार नागर, मास्टर रमेश चन्द त्यागी, आकाश बॉक्सर , राहुल त्यागी, मिंकी त्यागी, अमन त्यागी, पुरुषोतम नागर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।