फरीदाबाद। समाज में भाईचारे के प्रतीक होली के त्यौहार पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा के सीकरी स्थित कार्यालय पर हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस होली मिलन समारोह में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से हजारों लोगों ने उपस्थित होकर फूलों की होली खेलकर आपसी एकता का परिचय दिया। विधायक श्री शर्मा ने भी समारोह में आने वाले लोगों के माथे पर चंदन का टीका लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। समारोह में जहां वृंदावन से राजू भाई की राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही वहीं बंचारी के नंगाडा पार्टी ने भी उपस्थितजनों को थिरकने को मजबूर किया। साथ ही साथ विभिन्न गांवों से आई रागनी व ढोला मण्डली ने भी सबका खूब मन मोहा। वहीं मोहना, शाहपुर खादर, छांयसा से आई बीन पार्टी ने रही सही कसर पूरी कर दी। कार्यक्रम मे पवन डागर, अनु ठाकुर, नरेश शर्मा, आदि के होली के रसीयों का रंग भी लाजवाब रहा। समारोह में कृषिमंत्री ओमप्रकाश धनखड़, परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार, उद्योगमंत्री विपुल गोयल, पूर्व सांसद एवं उत्तरप्रदेश के मीरापुर से विधायक अवतार सिंह भड़ाना, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार दीपक मंगला, बल्लभगढ़ के विधायक पं. मूलचंद शर्मा व भाजपा नेता राजेश नागर ने भी शिरकत करके इस होली मिलन समारोह का जमकर लुत्फ उठाया। इस मौके पर परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने जहां क्षेत्रवासियों को मोहना में सवा दो करोड़ की लागत से बनने वाले बस अड्डा बनवाने की घोषणा कर उन्हें होली का तोहफा दिया वहीं कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने भी विधायक टेकचंद शर्मा को क्षेत्र का सच्चा जनसेवक बताते हुए कहा कि वह क्षेत्र के विकास के दिवाने है और सदैव मुख्यमंत्री से विकास की मांग ही करते रहते है। वहीं उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने श्री शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से देश का पहला कौशल विश्वविद्यालय पृथला में स्थापित हो रहा है वहीं होली के तोहफ के रुप में 100 करोड़ की मॉडर्न महिला आईटीआई गांव गढखेडा में खोलने की घोषणा की। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने भी अपने मनमोहक भाषण में टेकचंद शर्मा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके प्रयासों को जमकर सराहा वहीं मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार दीपक मंगला एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने भी अपने-अपने संबोधनों में लोगों को होली की बधाई दी। अंत में कार्यक्रम के आयोजक विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने सभी आगुंतकों व क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए कहा कि होली भाईचारे का प्रतीक है इसलिए इस त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे से मनाएं वहीं उन्होंने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाया कि वह क्षेत्र के विकास में कभी कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर अतिरिक्त उप चैयरमैन हरी प्रकाश गौतम, पं. लेखराज शर्मा, पलवल भाजपा अध्यक्ष जवाहर सौरोत, गिर्राज डागर, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा, डॉ. तेजपाल शर्मा, दिनेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, पलवल ब्लॉक समीति सदस्य प्रेमचन्द भारद्वाज, चैयरमैन अविनाश शर्मा, चैयरमैन भुपेन्द्र हुडा, चैयरमैन प्रहलाद सिंह, मुकेश सिंगला, जिला पार्षद अवतार सारंग, जिला पार्षद शैलेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष कप्तान सिंह भाटी, जिला पार्षद युधिष्ठर भारद्वाज, राजेश किरा, विष्णु कौशिक, प्रदीप गौड, वासुदेव भादद्वाज, राधारमण बोहरे, सहित हजारों की तादाद में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।