फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सच्चा दलित हितैषी बताते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश के दलित समाज को पूरा मान सम्मान दिया जा रहा है। यह युग दलितों व पिछड़ों के लिए स्वर्णिंम युग है क्योंकि जहां सरकार द्वारा उनके उत्थान के लिए नई-नई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है वहीं उन्हें आर्थिक रुप से भी मजबूत बनाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। श्री शर्मा रविवार को गांव खजूरका में 51 लाख रुपए के विकास कार्याे का उद्घाटन करने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। विधायक टेकचंद शर्मा ने बताया कि इस राशि से गांव की फिरनी का रास्ता हेतू 24 लाख, सरकारी स्कूल में कमरों के निर्माण कार्य हेतू 8 लाख, हरिजन चौपाल हेतू 9 लाख, गलियों के लिए 10 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकासपरक सोच के चलते समूचे पृथला क्षेत्र में समान रुप से विकास की बयार बह रही है। क्षेत्र के सभी गांवों में बिना भेदभाव के समान विकास कार्य करवाए जा रहे है। मुख्यमंत्री ने जो-जो घोषणा इस क्षेत्र के लिए की थी, उस सभी घोषणाओं को धीरे-धीरे करके पूरा किया जा रहा है और आज पृथला विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में प्रदेश का अव्वल विस क्षेत्र बनकर उभर रहा है, जिसके लिए यहां की जनता सदैव मुख्यमंत्री की आभारी रहेगी। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि पिछली सरकारों में जो पृथला क्षेत्र विकास में पिछड़ गया था, उस क्षेत्र को मनोहर सरकार में विकास की नई दिशा मिली और आज उसी का परिणाम है कि इस क्षेत्र में अन्य विधानसभाओं से ज्यादा विकास कार्य सम्पन्न हो चुके है। श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता से चुनाव के दौरान उन्होंने विकास के जो वायदे किए थे, उन वायदों को पूरा किया है और समाज के हर वर्ग की सेवा एक जनप्रतिनिधि की तरह नहीं बल्कि जनसेवक के रुप में की है। इस मौके पर ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने गांव के विकास हेतु 20 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि देने की भी घोषण की। इससे पूर्व गांव के मौजिज लोगों ने विकास कार्याे का शिलान्यास करने पर विधायक टेकचंद शर्मा का पगड़ी व फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जहां विधायक पं. टेकचन्द शर्मा ने गांव खजूरका के रोहताश सरपंच व चैयरमैन प्रहलाद सिंह तथा वहां मौजूद समस्त अन्य गणमान्य लोगों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि विकास कार्यो के उद्घाटन के समय इतनी बारिश होने के बावजूद सरपंच, गांव की सरदारी व ग्रामवासियों के जोश मे कहीं कोई कमी नही आई और उन्होंने विधायक के गगनचुंबी नारे लगाकर उनका मान सम्मान किया। इस मौके पर रोहताश सरपंच, चैयरमैन प्रहलाद सिंह, रहीश सरपंच, योगेश सरपंच, विनोद कुमार सरपंच, महेन्द्र सरपंच, विवेक सरपंच, निशांत हुडा सरपंच, देवा सरपंच, जंग्गीर सरपंच, बाबू लाल सरपंच, लूखरी सरपंच, कृष्णा ब्लॉक समीति सदस्य, सुरेन्द्र ब्लॉक समीति सदस्य, जय प्रकाश ब्लॉक समीति सदस्य, जगदीश तेवतिया, कन्हैया लाल, यादराम, तुलसी पहलवान, अनिल कुमार इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद थे।