फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि उन्होंने क्षेत्र की जनता से चुनाव के दौरान जो विकास के वायदे किए थे, उन वायदों को उन्होंने तीन वर्षाे के दौरान पूरा करने का भरसक प्रयास किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आर्शीवाद से क्षेत्र के सभी गांवों में समान विकास कराने के साथ-साथ लोगों को बिजली, पानी व सडक़ें जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हरसंभव प्रयत्न किया है और आने वाले दो वर्षाे में भी वह क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे। विधायक श्री शर्मा आज गांव गढख़ेड़ा में 41 लाख व गांव अटेरना में 38 लाख के विकास कार्याे का उद्घाटन करने के उपरांत आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक टेकचंद शर्मा ने गांव के मौजिज बुजुर्गाे से नारियल फुड़वाकर विकास कार्याे का शुभारंभ करवाया वहीं दोनों ही गांव की मौजिज सरदारी द्वारा विधायक टेकचंद शर्मा को सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर उनका आभार जताया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद जिले के लिए जो मास्टर प्लान 2031 की घोषणा की है, उससे पृथला क्षेत्र में भी भरपूर विकास होगा और इस क्षेत्र की विकास के मामले में पूरी तरह से कायाकल्प हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र उनके परिवार का हिस्सा है और इस क्षेत्र की उन्होंने एक लायक बेटे की तरह सेवा की है और आने वाले समय में भी वह अपने इस दायित्व का निर्वाह बखूबी करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि वह समाज की छत्तीस बिरादरियों का सम्मान करते है और सभी को पूरा मान सम्मान देने के साथ-साथ लोगों के दिलों में निवास रखने में विश्वास रखते है। उन्होंने लोगों से कहा कि वह ऐसे नेताओं से सावधान रहे जो फूट डालकर राज करने की मंशा रखते है, ऐसे नेता किसी भी समाज के हितैषी नहीं होते। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह आपसी वैरभाव भुलाकर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याे में अपना सहयोग दें और कहीं भी गुणवत्ता में कोई कमी नजर आए तो उसकी शिकायत अधिकारियों से करें ताकि गुणवत्ता से समझौता करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर डॉ. तेजपाल शर्मा, उप मण्डल अधिकारी पंचायती राज प्रदीप शर्मा, कनिष्क अभियंता पंचायती राज हरीश चौहान, ग्राम सचिव सतवीर व नन्द किशोर, उप अध्यक्ष कप्तान भाटी, दीपिका सरपंच, वीर सिंह सैनी, विवेक सैनी, अख्तर सरपंच, हुसैन सरपंच, खैमचन्द सैनी, प्रहृलाद तेवतिया सरपंच, चौ. ओमपाल शास्त्री, कमल शास्त्री, जीतू भारद्वाज, रहीश खान सरपंच, राजपाल प्रजापत, राव जगदीश, राजेन्द्र पंाचाल, कालूराम सरपंच, जंगीर सरपंच, राजेश रावत सरपंच, रमेश सरपंच, राधा रमन भोरे, दुर्गेश भारद्वाज, यामीन खान, आजाद खान, जीतराम पूर्व सरपंच सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।