फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आर्शीवाद से पृथला विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में लगातार अग्रसर हो रहा है। जल्द ही दीनबंधु ग्रामोदय योजना के तहत क्षेत्र के 10 गांवों में करोड़ों रुपए की राशि से विकास कार्य सम्पन्न करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में कोई अंतर नही है, क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने जो-जो घोषणाएं उन्होंने की, उन्हें एक-एक करके पूरा भी किया, यही कारण है कि आज पूरे फरीदाबाद जिले में सबसे ज्यादा विकास पृथला विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहा है। श्री शर्मा आज सीकरी स्थित अपने कार्यालय पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से मौजिज लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई दीनबंधु ग्राम उदय योजना के अन्र्तगत क्षेत्र के 10 गांव खंदावली, हीरापुर, नरहावली, नरियाला, बिजोपुर व बघौला तथा हाल ही में पलवल नगर परिषद मे पृथला विधानसभा क्षेत्र के शामिल गांव आल्हापुर, फिरोजपुर, अगवानपुर व नया गांव (फजलपुर) की विकास प्रक्रिया अति शीघ्र शुरु हो जाएगी। इसके लिए भी प्रत्येक गांव में 1 से 1.5 करोड की राशी विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंन कहा कि इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार व अतिरिक्त मुख्य सचिव आनन्द मोहन शरण व पंचायती राज निदेशक संजय जून ने उपरोक्त कार्य योजना तैयार करने के निर्देश जारी किए है। इसके लिए जिला अधिकारियों को शीघ्र ही कार्य शुरु करने के निर्देश दिए जा चुके है। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान क्षेत्र की जनता से उन्होंने जो विकास के वायदे किए थे, साढे तीन वर्षाे में क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास कराकर उन वायदों को पूरा किया है और आने वाले दिनों में भी विकास का यह पहिया बदस्तूर पूरे क्षेत्र में घूमता रहेगा। इस मौके पर क्षेत्र से आई मौजूदा सरदारी ने विधायक पं. टेकचन्द शर्मा का क्षेत्र मे चल रहे विकास कार्यो आभार जताया व भविष्य में भी विधायक का सहयोग जारी रखने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर डॉ. तेजपाल शर्मा, युवा नेता दिनेश शर्मा, जिला पार्षद शैलेन्द्र नम्बरदार, चैयरमैन भुपेन्द्र हुडा, चैयरमैन प्रहलाद सिंह, पार्षद कमल सिंह, पार्षद विनोद, पार्षद राम किशोर, कुलदीप शर्मा, विष्णु कौशिक, नीरज कौशिक, जीतू भारद्वाज, निसार सरपंच, टोडर खान, राहुल सरपंच, विनोद भाटी सरपंच, संजय भाटी, योगेश सरपंच, दुर्गेश भारद्वाज, नासिर हुसैन सरपंच, आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।