फरीदाबाद। फरीदाबाद शहरी विधायक विपुल गोयल की डिजिटल रैली में बडख़ल से सैंकड़ों मुसलमान समर्थकों ने भाग लिया। अंजूमन इस्लामिया फरीदाबाद के सरपरस्त हाजी सेठी के नेतृत्व में सैंकड़ों लोग बडख़ल से हिस्सा लेने पहुंचे। हाजी शेर मोहम्मद ने कहा कि विधायक विपुल गोयल की डिजिटल रैली सफल साबित हुई और न केवल फरीदाबाद शहरी बल्कि जिले के सभी लोगों की समस्याओं को बड़ी तसल्ली से सुनते हैं और उनका समाधान करते हैं, यही कारण है कि बडख़ल विधानसभा से भारी संख्या में लोग उनकी रैली में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है बुराई करना, मगर वास्तव में डिजिटल रैली अपने आप में एक नया प्रारूप है, जिसकी पहल माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने की थी। मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर विधायक के इस नए प्रारूप से बेहद खुश हैं और भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर रैली को सफल बनाया। सभी उपस्थित मुस्लिम समाज ने बताया कि उनका सहयोग सदैव इस तरह के कार्यो से जुडा रहेगा जिसमें आम जनता की समस्याओं का निदान हो इसलिए वह मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में पहुच कर उनका मनोबल बढाने के लिए गए थे। उन्होने विधायक विपुल गोयल के इस कार्य की प्रशंसा भी की। कार्यक्रम में मुख्य तौर मुस्लिम समाज से हाजी सेठ परस्त (अंजूमन इस्लामिया फरीदाबाद) वकील सदर(अंजूमन इस्लामिया फरीदाबाद),सुहैल गुलशेर, ठेकेदार नायब सदर अंजुम इस्लामिया, हाजी हरून, हाजी शरीफ, बशीर अहमद,शाहनवाज, हाजी मंजूर, उजैर अहमद,फहीम अहमद,मौलान समीउर रहमान, मास्टर जी, आस मोहम्मद,शम्मू सैफी, नवाब सैफी,ताहिर नासिर, हाजी शब्बीर आलम, सैफी फिरोज,सैफी आसीफा,सैफी आशिक,सैफी मौसम,सैफी पप्पू, ईश्वर कुमार,राजीव सैफी, शाहबुद्धीन सैफी, फरमान सैफी, हाजी वहीद, हाजी रशीद मौजूद थे।