व्यापारी सतीश गोयल आत्महत्या मामलें में है नामजद
फरीदाबाद। नोटिस जारी किए जाने के बावजूद भी आरोपी पुलिस के समक्ष पेश नही हुए। मामला था व्यापारी सतीश गोयल आत्महत्या का। इस मामले में शहर बल्लभगढ़ थाना पुलिस ने सुसाइड नोट में उल्लेख मुख्य आरोपी एक बिल्डर और दो फाइनेंसरों को नोटिस जारी कर दोपहर दो बजे तक थाने आने के लिए आदेश जारी किया था परन्तु समय बीत जाने के बावजूद भी कोई भी थाने नही पहुचा। हांलाकि जारी किए नोटिस में आरोपियों की पत्नियों द्वारा वक्त पर पहुचने के लिए हस्ताक्षर किए गए थे। नोटिस में एसआरएस के चेयरमैन अनिल जिंदल और फाइनेंसर विनोद गर्ग को थाने बुलाया गया था। अब जब उन्होने सही समय पर थाने ना पहुच कर पुलिस जांच में अपनी भागीदारी नही निभाई तो पुलिस ने उन्हे दोबारा नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है। इस संर्दभ में सबंधित पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसआरएस के मालिक अनिल जिंदल,फाइनेंसर विनोद मामा एंव अमित मित्तल मुख्य तौर पर सुसाइड नोट के मुताबिक मुख्य आरोपी है। इन सभी लोगों के खिलाफ आत्महत्या का मामला 31 मई को दर्ज हो चुका था। आरोप लगाया गया है कि एसआरएस के चेयरमैन अनिल जिंदल,फाइनेंसर विनोद मामा और अमित मित्तल ने शहर के हजारों लोगों को ब्याज का झांसा देकर उनसे करोडों रूपये हडप लिए और बाद में ना तो ब्याज दिया और ना ही मूल धन राशि। आरोप यह भी है कि व्यापारी सतीश गोयल को ब्याज का झांसा देकर फसाया गया और बाद में उनके रूपयें नही लौटाए गए। मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी और सरेआम उन्हे बेज्जत किया जाता रहा था,जिससे क्षृब्द होकर उन्होने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। आरोपों के बाद पुलिस ने मुकदमा पजंीकृत कर लिया था पर सभी आरोपी भूमिगत हो गए थे।