नई दिल्ली(Standard news/Manoj bhardwaj) दादरी के गांव बिसाहड़ा में अखलाक के घर गौमांस मिलने की पुष्टि होने पर राष्ट्रवादी शिवसेना के सैंकड़ों कार्यकताओं की ओर से शाहदरा में जब्रदस्त रोष प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शनकारियों को शाहदरा चौंक पर संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी शिवसेना के अध्यक्ष एवं यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव जय भगवान गोयल ने कहा कि मथुरा फॉरेसिंक लैब की रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि अखलाक के घर से बरामद किया गया मांस गाय या बछडे़ का ही था। अखलाक के परिवार ने झूठ बोलकर न केवल सरकारी सहायता प्राप्त की बल्कि पूरे देश को गुमराह करने की कुटिल साजिश भी रची। अखलाक के परिवार के विरूद्ध गौहत्या का मुकद्दमा अविलम्ब चलाए जाने की मांग करते हुए श्री गोयल ने इस काण्ड मे पकड़े गए निर्दोष आरोपियों की तत्काल रिहाई की भी मांग की। उन्होंने कहा कि अखलाक के परिवार को मिली सारी सरकारी सहायता व सुविधाएं वापिस ली जानी चाहिए।श्री गोयल ने असहिष्णुता की झूठी दुहाई देकर अपने एवार्ड वापिस करने वाले बुद्धिजीवियों की भी कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि इन लोगों ने देश-विदेश में हिन्दुस्तान की इज्जत व सम्मान से खिलवाड़ किया है। इनके विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करके मुकद्दमें चलाए जाने चाहिए व देश की एकता एवं अखण्डता को जो क्षति पहुंची थी, उसकी भरपाई उनसे की जानी चाहिए। आज के प्रदर्शन में भारी संख्या में संगठन पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए जिनमें सर्वश्री चौ० ईश्वर पाल सिंह, सज्जन तायल, नत्थूराम, जी.के.रात्रा, खेम चन्द्र शर्मा, धर्मेद्र वेदी, रूपेश बाटला, जितेन्द्र यादव, बंजरग बहादुर, श्री कान्त, रिन्कू, सरदार योगेन्द्र, एम.एल अग्रवाल, इन्द्रपाल सिंह, पूरन, हीरालाल, नीरज, प्रदीप जैन, के.के.यादव, विशाल सिंह, पूजा, सुमन शर्मा और राम नरेश के नाम उल्लेखनीय हैं।