फरीदाबाद! पाली चौकी के नजदीक आरटीओ विभाग द्वारा बनाए गए याड पार्किंग को लेकर एक बार फिर विवाद गरमा गया है! आप पार्टी अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना के नेतृत्व में पाली चौकी के समक्ष प्रदर्शन किया गया उनका आरोप है कि पाली चौकी इंचार्ज की मिलीभगत के चलते गलत तरीके से ट्रकों को रोका जाता है और उनसे मंथली मांगी जा रही है! इसका विरोध करने पर ट्रकों को सीज कर पाली में अवैध बनाई गई आरटीओ द्वारा यार्ड पार्किंग में ट्रक का चालान कर खड़ा कर दिया जाता है! उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह जमीन पाली गांव के लोगों की है जिसका नगर निगम से कोर्ट केस चल रहा है ऐसे में यहां किस तरह पार्किंग बनाई जा सकती है! वहीं दूसरी ओर पाली चौकी इंचार्ज ने सीधे तौर पर आप अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना के प्रदर्शन को एक नौटंकी करार दिया! चौकी इंचार्ज ने बताया कि उनके द्वारा लेंटर जो कि अवैध रूप से क्रेशर जॉन में पिसा जा रहा था, बंद करवा दिया गया है! इतना ही नहीं दिल्ली से जो अवैध रूप से पत्थर क्रेशर जोन में आ रहा था, उसको भी उनके द्वारा बंद करवा दिया गया है! इंचार्ज ने बताया कि कल पुलिस ने अवैध रूप से पत्थर ला रहे एक ट्रक को पकड़ कर पार्किंग यार्ड में खड़ा कर दिया गया था, जिसे बीती शाम आठ से दस लोगों ने जबरन वहां से निकाल लिया, जिनके खिलाफ पुलिस में मुकदमा पंजीकृत है, इसलिए आप पार्टी अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना पार्किंग की आड़ में पुलिस पर दबाव बनाकर मुकदमे को खारिज कराने के लिए यह प्रदर्शन कर रहे हैं पर कानून अपनी कार्यवाही करेगा और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई होगी!