फरीदाबाद। बार काउंसिल ऑफ इण्डिया की कॉल पर जिला बार ऐसोसिएषन फरीदाबाद ने बार काउंसिल के प्रस्ताव के समर्थन में लैंच टाईम में एडवोकेट एमेन्डमेंट विधि आयोग द्वारा अधिवक्ता संषोधन विधेयक 2017 के विरोध में कोर्ट परिसर के मैंन गेट पर पुरजोर विरोद्घ प्रर्दषन किया और एडवोकेट एमेन्डमेंट की कापियां जलाई। जिला बार ऐसोसिएषन महामन्त्री सतबीर शर्मा, बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा अनुषासन व निगरानी कमेटी के मनोनित सदस्य षिवदत्त वषिष्ठ, वरिष्ठ अधिवक्ता कुवंर दलपत सिंह, सुखराम जाखड, अनिल पाराषर, नवीन गुन्ता ने कहा कि लॉ कमीषन के जो अधिवक्ता एक्ट संषोधन की सिफारिष है उसे तुरन्त खारिज किया जाये। वकीलो को सम्बोधित करते हुए बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा इन्रौलमेन्ट कमेटी के चैयरमैन ओ$पी$ शर्मा ने कहा कि यह एमेन्डमेन्ट ना केवल वकीलों के लिए बल्कि आम जनता के हितो पर भी कुठारा घात है जिससे वकीलों के स्वतन्त्रता पर अंकुष लगेगा। वही वो जनता के हितो का ठीक प्रकार से पक्ष रखपाने में समर्थ नही रहेंगे। वकीलों को कनज्यूमर फोरम की जद में लाने की कोषिक न्याय प्रक्रिया पर कुटारा घात जैसा कदम है। अधिवक्ता संषोधन अधिनियम को समूचित रूप से खारिज करने की मांग के अलावा आयोग के चेयर मैन बी$एस$ चौहान को बर्खास्त करके उसकी जगह काई सीनियर वकील चैयरमैन बनाने की मांग की है। प्रदर्षन व मुख्य रूप से, राधेष्याम पाराषर, एम$एस$ राकेष, एडिषनल सैक्ट्री राहुल शर्मा, महेन्द्र चौधरी, सतीष चौहान, संजय दीक्षित, राम शरण रोतेला, पवल कौषिक, विक्रम सिंह पार्षद, सचिन पाराषर, राहुल सेठी, रेखा चौधरी, वन्दना सिंह जादौन, आई$डी$ षर्मा, सतपाल नागर, कुलदीप जोषी, सोनू भारद्वाज, विपिन वर्मा, कुन्दन सिंह, प्रिंस कुमार, एम$पी$ सिंह, सी$पी, शर्मा, आदि सैकडों वकील मौजूद थे।