फरीदाबाद। महारानी अहिल्याबाई के 293वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में श्री नारायण सेवा समिति कोराली एवं क्यूआरजी हेल्थ सिटी द्वारा फ्री हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया। जिसका शुभारभ भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने किया। इस अवसर पर राजेश नागर ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान, निशुल्क चिकित्सा शिविर जैसे आयोजन पुण्य के भागीदार बनाते है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों का सबसे अधिक लाभ उन लोगों को मिलता है जो कि आर्थिक तंगी के चलते अपना ईलाज नहीं करवा पाते और मौत का ग्रास बन जाते है इसलिए ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित होने चाहिए। इस अवसर पर समिति के प्रधान चमन प्रकाश रियार एडवोकेट ने अपने अन्य साथियों के साथ राजेश नागर का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। गांव के सरपंच सुरेन्द्र बौहरे सरपंच एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस मौके पर मौजूद रहे।जिसके अंतर्गत कौराली एवं आसपास के गांवों से आये हुए लोगों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शूगर एवं ईसीजी चैक किया गया तथा हृदय एवं हड्डी रोग विशेषज्ञों के द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया एवं लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर समिति के उपप्रधान रणवीर सिंह, सचिव बिजेन्द्र सिंह, दीपचंद फौजी, राजकुमार शर्मा एवं अनय सदस्य मौजूद थे। सैक्टर 8 में रमेश चौधरी, चिकना, धवन, संदीप दर्शन, संजय विरमानी, विकास, सचिन, अमित, लालाजी, सुनील चौहान, सिंह साहब, एवं अन्य साथी मौजूद थे।