मंत्री और विधायक ने तार फेंसिंग और इंटरलॉकिंग सड़क के कार्य का किया शुभारंभ
फरीदाबाद। सालों से चली आ रही प्रेम नगर और पटेल नगर स्लम एरिया में रह रहे लोगों की नहर के दोनों तरफ तार फेंसिंह और इंटरलॉकिंग सड़क की मांग हुई पूरी । सेक्टर- 4, पटेल नगर और प्रेम नगर के पास नहर के दोनो तरफ लगने वाली तार फेंसिंग और लोगों के चलने के लिए इंटरलॉकिंग टाईल्स के कार्य का केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायक विपुल गोयल ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया । इस कार्य की लागत तकरीबन ३ करोड़ रूपए है । कार्यक्रम में पहुंचे माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायक विपुल गोयल का लोगों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर बीएन पांडेय, सुनील आनंद, विष्णु गुप्ता, एन के गर्ग, शिव सिंह मलिक , राज कुमार , महेश, प्रेम नारायण, अनिल, दिनेश व न्य लोग मौके पर मौजूद थे । फरीदाबाद सिंचाई विभाग द्वारा कार्यकारी अभियंता वी एस रावत की प्रमुख देखरेख में नहर की तार फेंसिंग और इंटरलॉकिंग टाईल्स का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा । उन्होने बताया कि नहर के दोनो तरफ लगने वाली तार की लंबाई ३००० मीटर और लोगों के चलने के लिए इंटरलॉकिंग टईल्स से बनने वाली सड़क की चौड़ाई 12 फुट है । केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा नहर के दोनो तरफ तार फेंसिंग न होने के कारण आए दिन लोगों और छोटे बच्चों की नहर में गिरने से अकस्मात मृत्यू हो रही थी , जैसे ही यह मामला विधायक विपुल गोयल के संज्ञान में लाया गया उन्होने बिना कोई देरी किए संबंधित अधिकारी से बात की और उनको दिशा निर्देश देते हुए कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने को कहा । केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेत्तृत्व में देश को और माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेत्तृत्व में प्रदेश को विकास को गति मिल चुकी है और सरकार हर मोर्चे पर कामयाब हुई है। साथ ही फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल ने कहा कि नहर के दोनो तरफ तार फेंसिंग न होने से आए दिन लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही थी जिसमें बच्चों की संख्या अधिक थी। उन्होने कहा कि शहर में ऐसी कोई समस्या नहीं रहेगी जिसके कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़े। शहर में प्राथमिकता वाले कामों को तेजी से कराया जाएगा। साथ ही उन्होने कहा कि फरीदाबाद शहर के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं बाकी छोड़ी जाएगी । वही प्रेम नगर और पटेल नहर स्लम में रह रहे लोगों ने माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का और विधायक विपुल गोयल का धन्यवाद किया और उनके द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की ।