फरीदाबाद। रोटरी क्लब फरीदाबाद डिस्ट्रिक 3011 के लिये 7 सितम्बर का दिन काफी गौरवमय रहा, जब डिस्ट्रिक के 10 रोटरी क्लब ने रोटरी डिस्ट्रिक गवर्नर रो० अशोक कंतूर के नेतृत्व में विभिन्न कन्या राजकीय स्कूलों की विद्यार्थियों को 120 साईकिलें, 5000 सेनेटरी नैपकिन जोकि 500 कपड़े के बैग में थे वितरित किये।
फरीदाबाद जिला उपायुक्त विक्रम सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सुश्री अपराजिता वरूण, सीटीएम श नसीब कुमार व जिला शिक्षा अधिकारी श मुनीष चौधरी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
डा0 अशोक कंतूर के दिशा निर्देश में 50 से अधिक सरकारी स्कूलों की 10वीं व 11वीं कक्षा की छात्राओं जोकि गरीब परिवारों से संबंधित हैं, को उक्त सुविधाएं प्रदान की गई।
एचएसवीपी आडिटोरियम में इस हेतु आयोजित विशेष आयोजन में जिला सचिव रो0 जे पी मल्होत्रा ने बताया कि यह आयोजन 10 डोनर क्लबों, रोटरी क्लबों व रोटेरियन अशोक कंटूर के दिशा निर्देश उपरांत परस्पर टीम वर्क से संभव हो सका। डिस्ट्रिक गवर्नर अशोक कंटूर ने अपने संबोधन में कहा कि मानवता की सेवा में रोटरी 117 वर्षों से कार्यरत संगठन है। आपने बताया कि लगभग 125 क्लबों के साथ पांच हजार से अधिक रोटेरियन रक्तदान, कैंसर डिटैक्शन व अवेयरनैस, दंत चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा, स्वास्थ्य निरीक्षण, पौधारोपण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सहित समाज हित के विभिन्न प्रोजैक्टों जिसमें खाद्य सामग्री वितरण, शिक्षा, स्वच्छता इत्यादि भी शामिल है, के अभियान में जुटे हुये हैं। कार्यक्रम में रोटरी क्लब फरीदाबाद अर्थ से पल्लवी अग्रवाल, फरीदाबाद ईस्ट से कुलबीर सिंह, फरीदाबाद ग्रेटर से मंजू मदान, फरीदाबाद संस्कृति से लव विज, फरीदाबाद मिड टाउन से विजय आर राघवन, फरीदाबाद एनआईटी से सुनील खंडूजा, रोटरी क्लब फरीदाबाद से लिली ढल, फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल टाउन से दीपक यादव, फरीदाबाद संस्कार से मनोज कुमार गुलाटी, फरीदाबाद ग्रेस से अनुभव महेश्वरी ने डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सहयोग से साइकिलें वितरित कीं।
500 कपड़े के बैग जिनमें 5000 सेनेटरी पैड थे, को रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन द्वारा प्रदान किये गये जिसके लिये क्लब के प्रधान विजय आर राघवन की सराहना उपस्थितजनों ने की।जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने रोटरी क्लबों की सराहना करते हुए कहा कि साइकिल व सेनेटरी नेपकिन वितरण संबंधी यह कार्यक्रम निश्चित रूप से प्रशंसनीय है। आपने रोटरी जिला गवर्नर अशोक कंटूर को विश्वास दिलाया कि सेवा भावना के प्रोजैक्टों में जिला प्रशासन रोटरी को प्रत्येक संभव सहयोग देगा। जिला उपायुक्त ने बी के चौक पर रोटरी व्हील स्थापित करने के लिये स्थान आबंटित करने, अर्बन फोरेस्ट, रेन वाटर हार्वेवेस्टिंग व जल निकायों का कायाकलप करने के लिये दो एकड़ भूमि आबंटित करने की मांग पर भी सहमति दिखाई। अतिरिक्त जिला उपायुक्त अपराजिता वरूण ने रोटरी की मुहिम की सराहना करते इसे समाजहित में एक अनुकरणीय उदाहरण बताया। श्री जे पी मल्होत्रा ने सीटीएम श्री नसीब कुमार के सहयोग की सराहना करते साइकिल व सेनेटरी वितरण प्रोजैक्टों के लिए सभी रोटरी बंधुओ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक गवर्नर अशोक कंटूर व उनकी टीम सहित डिस्ट्रिक सैक्रैटरी जे पी मल्होत्रा, अमित जुनेजा, नीरज भुटानी, दीपक प्रसाद, एच एल भुटानी, तरूण गुप्ता, रो0 नागपाल, मनोहर पुनियानी सहित 60 रोटेरियन व 10 डोनर्स क्लब के अध्यक्षों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।