फरीदाबाद। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नहरपार सैक्टर-80 में सफाई अभियान की शुरूवात की गई, सफाई अभियान भूमि जल बचाव संषर्घ समिति के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट व गांव की सरपंच श्रीमति संतोष देवी के साथ मिलकर गांव के युवाओं ने कूडा-करकट के ढेरों को हटाया और सफाई की इस दौरान उन्होंने खुद हाथों मेंं झाडू लेकर 30 मिनट तक सफाई की इस स्वच्छता अभियान में गांव के युवा भी शामिल हुए सभी ने गांव को स्वच्छ रखने के लिए सभी को काम करना होगा। गांव की सरपंच श्रीमति संतोष देवी ने कहा कि जल्द ही गांव के चारों तरफ कूडेदान रखें जायेगे और सभी ग्रामवासियों से अनुरोध किया जायेगा कि गन्द्गी को इधर-उधर ना फैक कर इन कूडेदानों में फैके जिससे गांव के गली मौहल्ले गन्दे ना है, भूमि जल बचाव संषर्घ समिति के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि गन्द्गी को इधर उधर फैकने से गांव के अन्दर अनेकों बिमारियां फैल जाती है और कूडा-करकट नालियों में जाने से नाली रूक जाती है जिससे गन्दा पानी सडक़ पर बहने लगता है जिससे अनेकों प्रकार की भयंकर बिमारी जन्म लेती है। इसलिए आप सभी को अपने घर के साथ गली, मौहल्ले गांव शहर को साफ करना चाहिए इस मौके पर पंच अन्नू वशिष्ठ, नरेश, सीमा वशिष्ठ, महेन्द्र, अशोक, रवित चन्दीला, आदेश, महेश, सचिन, जगबीर, निरंजन, मिन्टू आदि लोग मौजूद थे।