फरीदाबाद। बिल्डर कंपनी एसआरएस पर आयकर विभाग ने छापा मारा। छापेमारी चेयरमैन के घर पर भी की गई। धोखाधडी का एक मुकदमा पंजीकृत होने के बाद आयकर विभाग ने इस कार्रवाही को अंजाम दिया। हांलाकि खबर प्रकाशित किए जाने तक किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई थी और पुलिस वही मुश्तैदी से तैनात थी। बताया यह भी गया कि छापेमारी में आयकर विभाग को करोडों की धन सम्पति का ब्यौरा मिला है। आयकर विभाग दबिश की सूचना मिलते ही बैंक भी वहा पहुच गया जिनसे एसआरएस कंपनी ने करोडों का ऋण उधार लिया हुआ था। मामला कुछ दिन पूर्व धोखाधडी से हुआ था जिसमें एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल और उनके सहयोगियों के अलावा वहा कार्यरत्त अधिकारियों को आरोपी बनाकर उनके खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा सेक्टर-31 थाने में हरियाणा प्रोटेक्षन ऑफ इंट्रस्ट ऑफ डिपाजिटर एक्ट 2013 के अर्तगत 4 मार्च 2018 को कंपनी के चेयरमैन अनिल जिंदल,प्रतीक जिदंल,विनोद गर्ग ,बिशन बंसल,नानक चंद तायल,पीके कपूर जेके गर्ग, देवेन्द्र अधाना व अन्य निर्देशक तथा पदाधिकारियों के खिलाफ 420,406,120बी धाराओं के तहत पंजीकृत किया गया था। इस बाबत गुरूवार को आयरका विभाग ने दबिश देते हुए एसआरएस कार्यलय और चेयरमैन अनिल जिदल के घर छापेमारी की । वही इस खबर का पता चलते हुए वह बैक भी उनके घर जा पहुचा जिससे इस गु्रप ने लगभग 50 करोड रूपये उधार लिया हुआ था। बाकि खबर प्रकाशित किए जाने तक पुलिस मौक पर ही मौजूद थी तथा किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई थी। इतना नही आयकर विभाग की छापेमारी चल रही थी।