फरीदाबाद। सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में भूमि दिवस के अवसर पर पौधरोपण एवं वानस्पतिक खाद (कम्पोस्ट पिट ) कार्यक्रम का आयोजन किया गयाढ्ढ जिसमे सभी छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लियाढ्ढ इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श डी.पी भड़ाना, स्कूल के निर्देशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सतेंद्र भड़ाना एवं प्रधानाचार्या श्री मती देबजानी सेन गुप्ता ने छात्रों के साथ पौधारोपण कियाढ्ढ इस अवसर पर स्कूल के बच्चो को सम्बोधित करते हुए श्री सतेंद्र भड़ाना ने कहा कि वृक्ष स्वयं विष पीकर हमें अमृत प्रदान करते है अर्थात कार्बन-डाइऑक्साइड पीकर हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैढ्ढ प्रत्येक मनुष्य को अपने एवं अपने आने वाली पीढ़ी क़े कल्याण हेतु ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए ताकि भावी पीढ़ी स्वच्छ वातावरण में सांस ले सकेढ्ढ ‘स्वच्छ भारत, हरित भारत’ क़े स्वप्न को वृक्षारोपण क़े माध्यम से ही साकार किया जा सकता हैढ्ढ उन्होंने यह भी बताया कि हमारे देश क़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि धरती को बचाना है तो हरियाली लाओ और भविष्य को सुरक्षित रखोढ्ढ भूमि दिवस क़े अवसर पर छात्रों द्वारा अनेक कार्यक्रम एवं गतिविधियां प्रस्तुत की गयी, जैसे – नाट्यमंचन, नृत्य, गीत, कवितावाचन, अनुपयोगी वस्तुओ का उपयोग कर उपयोगी वस्तु बनाना ,वानस्पतिक खाद बनाना आदिढ्ढ इन गतिविधिओ क़े लिए स्कूल की प्रधानाचार्या एवं निर्देशक ने अध्यापकगण एवं छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम एवं गतिविधियों की सराहना की और इस प्रकार क़े कार्यक्रम करने क़े लिए प्रेरित कियाढ्ढ