Faridabad(Standard News on line news portal/Manoj Bhardwaj)… सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में पुरे उल्ल्हास के साथ वसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया. इस कार्यकर्म के सुबह अवसर पर स्कूल के निर्देसक एवं अधिवक्ता श्री सत्येंदर भड़ाना जी ने सभी कतरो एवं टीचरस को शुभकाममय देते हुइ कहा वसंत को ऋतुराज कहा जाता है. इसके आते ही मौसम में परिवर्तन आ जाता है.इसदिन लोग पीले रंग के वस्तर पहनते है. ये रंग माँ सरवती और सरसो की फसल को समप्रित होता है.वसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है. इसके पश्चात विद्यालय की प्रिंसिपल श्री मति देबजानी सेनगुप्ता ने बचो के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी सदस्यों के साथ पूजा अर्चना की इस के बाद पुरे स्कूल के छात्रों एवं टीचर्स के प्रशाद वितरण किया.