’
फरीदाबाद :दयालबाग स्थित सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में कोरोना की सभी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए दीपावली का पर्व मनाया गया l इस अवसर पर सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में हाउस-वाइस रंगोली सजाओ तथा तोरण, वंदनवार , थाली सजावट , दीया मेकिंग, जैसी विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम का शुभारंभ सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रता सिंह उप प्रधानाचार्या श्रीमती नंदा शर्मा, सीनियर कोऑर्डिनेटर डॉ अमृता शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया l
इसके बाद कुछ विद्यार्थियों द्वारा रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई , सामूहिक गायन , डांडिया नृत्य , दीप डांस एवं चौपाई वाचन प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर सभी आनंदित व रोमांचित हुए l
इसके पश्चात सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि दीपावली उत्तरी गोलार्ध में हर वर्ष मनाया जाने वाला एक प्राचीन सनातन संस्कृतिक पर्व है l दीपावली दीपों का त्योहार है l आध्यात्मिक रूप से यह अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है l इस दिन यह भी मान्यता है कि अयोध्या के राजा राम अपने 14 वर्ष के वनवास के पश्चात लौटे थे I अयोध्या वासियों ने हृदय से अपने परम प्रिय राजा के आगमन से प्रफुल्लित हो उठे थे और उनके स्वागत में उन्होंने दीपक जलाएं, तब से आज तक हम प्रतिवर्ष यह प्रकाश वर्ष हर्ष व उल्लास से मनाते हैं l इसके साथ-साथ उन्होंने शांति पूर्वक दीपावली मनाने का संदेश दिया तथा सभी बच्चों व शिक्षकों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां लक्ष्मी व गणेश जी की कृपा आप सभी पर बनी रहे I
कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रता सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी बच्चों व शिक्षकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व समाज में उल्लास, भाई-चारे व प्रेम का संदेश प्रसारित करता है I यह पर्व सामूहिक व व्यक्तिगत दोनों तरह से मनाया जाने वाला ऐसा विशिष्ट पर्व है जो धार्मिक सांस्कृतिक व सामाजिक विशिष्टता रखता है I यह त्योहार पूरे विश्व में अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और निराशा पर आशा की विजय को दर्शाता है I यह प्रेम एवं खुशी का आदान प्रदान करने का सशक्त माध्यम है I
इसके पश्चात उप प्रधानाचार्या श्रीमती नंदा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए दीपावली का त्योहार शांति और खुशी से मनाने का संदेश दिया I