Faridabad(standard news) सूरजकुण्ड इंटरनेशनल स्कूल दयालबाग में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया। स्कूल के निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सतेन्द्र भड़ाना, प्रधानाचार्य श्रीमति देबजानी सेन गुप्ता,छात्रोंं व अध्यापिकाओं ने ध्वजारोहण कर शहीदों को नम आंखो से श्रृद्वांजलि दी। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों में देशप्रेम का जज्बा पैदा किया। नर्सरी व केजी कक्षा के छात्रों द्वारा मनमोहक नृत्य पेश किया गया जो उत्साहवर्धन करने वाला था। छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक पेश किया गया जिसमें दिखाया गया कि किस तरह हमारे वीर देशभक्त हंसते हंसते सूली पर चढ़ गए। इस मौके पर सतेन्द्र भड़ाना ने कहा कि हमें उन वीरों को कतई नहीं भूलना चाहिए जिनकी बदौलत हमें यह आजादी मिली है। उन्होनें कहा कि हम सभी को यह प्रण करना है कि हमें मिलजुलकर रहना है और देश की आन बान की रक्षा के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करना है। उन्होनें बच्चों द्वारा पेश किए गए नाटक की भी खूब सराहना की और कहा कि यदि अभी से इन बच्चों में देश के प्रति लगाव होगा तो कोई भी दुश्मन हमारी तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता। इस अवसर पर स्वच्छता को लेकर एक रैली का भी आयोजन किया गया। इस रैली द्वारा आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।