लगान, सिंग इज किंग, आरक्षण व राउडी राठौर जैसी बॉलीवुड की बड़ी हिट फिल्मों में किरदार निभा चुके एक अभिनेता ने बॉलीवुड और मुंबई से दूरी बना ली है। ऐसा करने के पीछे उन्होंने बेहद खास वजह बताई। इस अभिनेता का नाम है यशपाल शर्मा और उन्हें हरियाणवी को प्रमोट करने के लिए मुबंई से दूर बनानी पड़ी। इस बात का खुलासा उन्होंने स्वयं यमुनानगर में अपनी आने वाली हरियाणवी फिल्म पगड़ी द ऑनर के प्रमोशन पर किया।
डीएवी गर्ल्स कॉलेज में पत्रकारों से बातचीत में यशपाल शर्मा ने कहा कि हरियाणवी को प्रमोट करने के लिए ही उन्होंने मुंबई से दूरी बनाई है और हरियाणवी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए फिल्में लिखी जा रही है। उनकी आने वाली फिल्मों में सतरंगी, हारा गाम हारा धाम शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने माना कि फिल्मों में फूहड़ता व नंगापन नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह सब देखकर बच्चों पर इसका गलत असर पड़ रहा है, जो युवा पीढ़ी के लिए सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि फिल्में समाज को बदल सकती हैं। आज सिनेमा और क्रिकेट ही है, जिनका सरूर युवाओं के सिर चढ़ बोल रहा है। जैसा स्टार करते हैं, वैसा ही सब करने की कोशिश करते हैं। यशपाल शर्मा ने कहा कि अगर फिल्म का आइडिया स्ट्रांग है, तो कुछ भी किया जा सकता है। सोशल मीडिया ने युवाओं को अपनी बात रखने के लिए बेहतर मंच प्रदान किया है। तकनीक के बढ़ते प्रभाव की वजह से आज मोबाइल के जरिये भी फिल्म बनाकर ख्याति पाई जा सकती है। बशर्ते आइडिया स्ट्रांग और फिल्म में लक्ष्य व मनोरंजन का होना जरूरी है।