अरूणाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की बहाली के फैसले पर बांटे लड्डू
फरीदाबाद। अरूणाचल प्रदेश में सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस सरकार की बहाली को लेकर जिले के कांग्रेसियों ने लड्डू बांटकर इसे सच्चाई की जीत करार दिया। कांग्रेसी नेता विकास चौधरी के सेक्टर-9 स्थित कार्यालय पर कांग्रेसियों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेसी नेता राजकुमार तेवतिया, विकास चौधरी, राकेश भड़ाना, ओमपाल टोंगर, ज्ञानचंद आहुजा व मनोज प्रधान आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता विकास चौधरी, राजकुमार तेवतिया व राकेश भड़ाना ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार को उत्तराखंड के बाद एक बार फिर अरूणाचल प्रदेश में न्यायपालिका के फैसले से झटका लगा है कि भले ही मोदी सरकार अपनी तानाशाही और सत्ता की भूख के लालच में कितने भी असंवैधानिक कार्य कर ले परंतु न्यायपालिका सर्वाेपरि है। उन्होंने कहा कि यह फैसला ऐतिहासिक है और केंद्र और भाजपा नेताओं को सीख लेनी चाहिए कि चुनी हुई सरकारों को असंवैधानिक तरीके से एक-एक करके गिराने की कोशिश ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मनमर्जी पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला एक तमाचा है और उत्तराखंड के बाद अरूणाचल प्रदेश में यह मोदी सरकार की दूसरी हार है क्योंकि उत्तराखंड और अरूणाचल प्रदेश में उन्होंने सरकार बनाने के लिए साम-दाम-दंड-भेद जैसी सभी नीतियां अपनाई परंतु आखिरी में जीत सच्चाई की हुई। उन्होंने कहा कि अरूणाचल प्रदेश में सुप्रीमकोर्ट के फैसले ने कानून को जिंदा रखते हुए जनभावनाओं का भी मान रखा है। उन्होंने कहा कि उच्चन्यायालय के आदेश के बाद प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को नैतिकता के आधार पर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है, जिसे जनता पूरी तरह से जान चुकी है और आने वाले समय में जहां-जहां चुनाव होंगे, वहां-वहां भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। इस अवसर पर ब्रहमप्रकाश गोयल, नरेंद्र पहलवान, कर्मबीर अत्री, सुखविन्द्र, सोनू बडगुर्जर, सुनील यादव, योगेश शर्मा, रोहताश, आशीष सिंह, नवीन शर्मा, नारायण बाबू, रोहताश सौरोत, नीरज सौरोत, अमित चंदीला, सौरव नागर सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।