फरीदाबा। हरियाणाा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने फरीदाबाद के सेक्टर-12 के हुडा ग्राउंड में आयोजित शंखनाद रैली के दौरान हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से कृषक उपहार योजना के तहत ड्रॉ निकाले तथा किसानों को ड्रॉ के माध्यम से टै्रक्टर व आढ़तियों को मोटरसाइकिल वितरित की। उन्होंने कहा कि खेती कार्यों में आधुनिक यंत्रों के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ट्रैक्टर व अन्य उपकरण वितरित किए जाते हैं। इसके अलावा कृषि यंत्रों पर अनुदान भी दिया जाता है। उन्होंने विजेता किसानों को बधाई देते हुए कहा कि इन उपकरणों के माध्यम से उन्हें खेती कार्य करने में काफी सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कृषक उपहार योजना के तहत ड्रॉ निकाल कर प्रदेश में सभी 22 जिलों के 88 किसानों को टै्रक्टर प्रदान किए जाएंगे। इस योजना के तहत सभी जिलों में चार-चार ट्रैक्टर के ड्रा निकाले जाएंगे। उन्होंने किसानों का आह्वïान किया कि कृषक उपहार योजना 1 जनवरी 2019 से पुन: शुरू की जा रही है, इसलिए किसान अपनी फसल को मंडी में बेचकर जे-फार्म प्राप्त कर इस योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि किसान अपने कूपनों के साथ पहचान पत्र सहित ड्रॉ समारोह में भाग लें तथा अधिक जानकारी के लिए निकटतम हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यालयों में संपर्क कर सकते हैं।
यह योजना केवल गैर-न्यूनतम समर्थन मूल्य वाली व्यवसायिक फसलों, जैसे कि कपास, तिलहन, दालें, बासमती धान एवं अन्य जिसको सामान्य रूप से सरकार द्वारा खरीद नहीं किया जाता, पर लागू की गई थी। इस अवसर पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल, विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक मूलचन्द शर्मा, विधायक टेकचन्द शर्मा, विधायक नगेंद्र भड़ाना, पुलिस आयुक्त संजय कुमार, उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, भूमि सुधार आयोग के चेयरमैन अजय गौड़, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला, नीरा तोमर, नयनपाल रावत, राजेश नागर, नरेंद्र गुप्ता, गार्गी कक्कड़, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।