faridabad/ तिगांव….. तिगांव में उद्योग मंत्री विपुल गोयल के स्वागत में अभिनंदन रैली का आयोजन किया गया । विपुल गोयल के स्वागत में १० हजार से ज्यादा की भीड़ तिगांव की अनाज मंडी में आयोजित रैली में पहुंची। इस मौके पर विपुल गोयल ने भी तिगांव को जनता को निराश नहीं किया। विपुल गोयल ने जहां तिगांव में अत्याधुनिक आईटीआई बनाने का वायदा किया तो केंद्रीय विद्यालय के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिलकर पुरजोर तरीके से मांग करने का वायदा किया। इसके अलावा विपुल गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्वैच्छिक कोटे से तिगांव को १० करोड़ रूपये दिलाने के लिए वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग करेंगे। उन्होने कहा कि अगर पंचायती जमीन मिलेगी तो वो उस पर भी उद्योग लगवाने का काम करेंगे। साथ ही उन्होने कहा कि युवाओं के लिए उनका मंत्रालय पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से स्किल डेवलेपमेंट सेंटर खोलने जा रहा है ताकि फरीदाबाद और तिगांव के युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होने कहा कि फरीदाबाद मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने जा रहा है,जियोनी और ओपो जैसी कंपनियां फरीदाबाद में आ रही हैं और कई कंपनियों से बातचीत जारी है। उन्होने कहा कि नई कंपनियों के आने से फरीदाबाद और तिगांव के युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होने तिगांव से विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे राजेश नागर का भव्य स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हे अगले चुनाव में जीत दिलाने की अपील की। उन्होने कहा कि भले ही तिगांव से बीजेपी का विधायक ना हो लेकिन तिगांव के विकास में वो कोई कमी नहीं रहने देंगे। उद्योग मंत्री विपुल गोयल के स्वागत में हुई इस रैली में बीजेपी विधायक टेकचंद शर्मा,प्रदेश महासचिव संदीप जोशी,फरीदाबाद के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग,युवा भाजपा अमन गोयल,कई पार्षद,जिला परिषद के सदस्य और ब्लॉक समिति के सदस्य भी मौजूद रहे। वहीं इस रैली के आयोजक राजेश नागर ने कहा कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल जिस तरह से तिगांव के विकास के लिए दिल खोलकर मदद कर रहे हैं,उसे देखकर वो हारे हुए नहीं बल्कि जीते हुए विधायक की तरह महसूस करते हैं। अभिनंदन रैली के अलावा विपुल गोयल का तिगांव के बाजार में भी लोगों और व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान विपुल गोयल नें तिगांव में सिलाई सेंटर का भी उद्घाटन किया।