एसीपी महिला थाना पूजा डाबला विशेष तौर पर मौजूद
फरीदाबाद/बल्लभगढ़। पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी ने महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर महिला हेल्पलाइन का शुभारंभ किया। महिला हेल्पलाइन महिलाओं को सुरक्षित एंव भयमुक्त वातरवरण के लिए बनाई गई है ताकि वह किसी भी असुरक्षा के माहौल में इसका इस्तेमाल कर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सके। बताया गया है कि हेल्पलाइन में नवीन तकनीक एंव उपकरणों का प्रयोग किया जायेगा। मौके पर पुलिस आयुक्त का स्वागत एसीपी अमन यादव,थाना प्रभारी राजदीप मोर एंव शहर थाना प्रभारी योगवेंद सिंह ने फूल का बुके देकर किया। वहा विशेष तौर पर महिला थाना एसीपी पूजा डाबला मौजूद थी। पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस और जनता के मध्य तालमेल होना जरूरी हैं ताकि किसी भी तरह के अपराध का खात्मा किया जा सके। इसलिए पुलिस और जनता को आपसी सहयोग कर समाज से सभी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सहायता करनी चाहिए।