फरीदाबाद:युवा कॉंग्रेस चुनाव मे परिवारवाद पूरी तरह से हावी रहा. महत्पूर्ण पद पर पूर्व विधायक. वरिष्ठ नेताओ के बच्चे ही काबिज रहे . चर्चा यह भी है कि सदस्य बनने के लिए लाखो रुपये खर्च किए गए. यही वज़ह थी कि चुनावी प्रक्रिया बहुत महंगी हो गई. आम युवा कार्यकर्ताओं मे नाराजगी. सदस्यता के बाद पहले सदस्यता सूची जारी नहीं की गई. आम कार्यकर्ताओं पर दोहरी मार. खर्चीली प्रक्रिया और वोट मांगने का और अवसर नहीं मिला.