फरीदाबाद। केन्द्र की भाजपा सरकार की वादाखिलाफी और आम जनता पर जबरन थोपी जा रही नोटबंदी के विरोध में 1 जनवरी को रोहतक में आम आदमी पार्टी द्वारा ‘तिजोरी तोड़, भंडाफोड़ रैली’ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेशभर से हजारों लोग शामिल होंगे। रैली को आम आदमी पार्र्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सम्बोधित करेंगे। उक्त वक्तव्य आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मबीर भड़ाना ने आज गांव पाली में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहे। श्री भड़ाना ने कड़ाके की ठंड में प्रात: रैली को सफल बनाने के लिए गांव पाली में जाकर लोगों को रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया और केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के विरोध में लोगों से एकजुट होने का आग्रह किया। श्री भड़ाना ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार को ढाई वर्ष पूरे हो चुके हंै, मोदी सरकार का दावा था कि उनकी सरकार सत्ता में आते ही विदेशों में जमा काला धन लेकर आएगी, मगर आज प्रधानमंत्री मोदी नोटबंदी करके आम जनता से ही नोट निकलवाने में लगे हैं और जो वायदे जनता से किए थे, उनको भूलकर लोगों को फिजूल के मुद्दों में उलझाकर रखा है। उन्होंने कहा कि आज जनता में मोदी सरकार के प्रति भारी आक्रोश है और अपने काम-धाम छोडक़र बैंकों एवं एटीएम की लाइनों में खड़े हैं। नोटबंदी के चलते लोगों के काम-धन्धे छिन गए हैं और हमारा देश भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी नोटबंदी के विरोध में है और इसका विरोध जारी रहेगा, जब तक वो अपना फैसला वापिस नहीं लेते। मोदी जी ने कहा था कि 30 दिसम्बर तक परेशानी झेल लो, उसके बाद हालत सामान्य हो जाएंगे। इसीलिए आम आदमी पार्टी ने नोटबंदी के विरोध में 1 जनवरी को रोहतक मे रैली करने का निर्णय लिया है, ताकि लोगों को इस बात का अहसास हो सके कि 1 जनवरी तक हालातों में क्या परिवर्तन आया है। उन्होंने पाली गांव में छत्तर ठेकेदार, कविन्द्र भड़ाना, तेजा भड़ाना, विजय भड़ाना, अजीपाल चाचा, कर्मबीर भड़ाना, अनुज भड़ाना, सहज भड़ाना, भीमा भड़ाना, बल्ली ठेकेदार, विकास भड़ाना, श्रद्धा भड़ाना सहित अनेकों लोगों से भारी से भारी संख्या में रैली में पहुंचने का आह्वान किया।