फरीदाबाद। कबाडी के गोदाम में स्क्रैप में आए हुए हैंड ग्रेनेड को तोड़ते हुए एक भयंकर विस्फोट हुआ। जिसमें 2 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि काफी दूरी तक मानव अंग बिखर कर गिर पडे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बम विस्फोटक निरस्त दल के साथ पहुंच गई । मामला गांव खेड़ी गुजरान का है जहां एक कबाड़ी के गोदाम में स्क्रैप में आए हुए हैंड ग्रेनेड को तोडते हुए बडा हादसा हो गया। ग्रेनेड को तोडते हुए उसमें विस्फोट हो गया । विस्फोट इतना भयंकर था कि इसकी चपेट में वहा कार्य कर रहे दो मजदूर की मौके पर मौत हो गई तथा उनके शरीर के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए। यह घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि कार्य कर रहे मजदूरों को कुछ सोचने का वक्त ही नही मिला और वह अपनी जान गवा बैठे। वही पुलिस को इस बाबत सूचना मिलते ही वह बम विस्फोटक निरस्त दस्ते के साथ पहुच गई। बताया गया है कि अभी भी कबाडी के गोदाम पर काफी संख्या में विस्फोटक पदार्थ पड़े हुए हैं। मामले में डीसीपी का कहना है कि स्क्रैप में विस्फोट की सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुच कर जांच में जुट गई तथा जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि कही कबाडी में कोई और खतरनाक विस्फोटक मौजूद नही है। मौके पर बम विस्फोटक दस्ते को भी बुलाया गया है । अभी भी कबाड़ी के गोदाम पर काफी संख्या में विस्फोटक पदार्थ पड़े हुए हैं। यह कितने खतरनाक है इस बात की जानकारी जांच के बाद ही चल पाएगी।डीसीपी एनआईटी केण् पीण् सिंह का कहना है स्क्रैप में विस्फोट की सूचना मिली थी जिसके आधार पर यहां पहुंच कर उसकी जांच की जा रही है। साथ ही कबाड़ी का कहना था कि काफी संख्या में वह स्क्रैप हरिद्वार से लेकर आया था तथा इसी को वहा दोनो मजदूर टुक्ड़ों में बांटने का कार्य कर रहे थे कि तभी अचानक विस्फोट हो गया और दोनो की मौके पर मौत हो गई।