फरीदाबाद। पुलिस व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति से चार लाख रूपये लूट लिए तथा मौके से रफूचक्कर हो गए। घटनाक्रम के बाद पीडित ने इस बाबत 100 नम्बर पर सूचना देकर पुलिस को लूट से अवगत करवाया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुच गई और मौका-मुआयना कर पीडित के बयान के आधार पर छानबीन शुरू कर दी। मामला चार लाख लूट से जुडा हुआ है,जिसमें पीडित कृष्णा जो कि पाली भाखडी रोड स्थित वी.ए. इटरप्राईजिज (बिल्डिग मैटीरियल सप्लायर )में बहुत समय से कार्य कर रहा है तथा इटरप्राईजिज के लिए कैश एकत्रित करने की जिम्मेदारी भी उसे दी हुई थी। घटना के सर्दभ में एसजीएम नगर निवासी पीडित कृष्णा ने बताया कि वह सेक्टर-11 के एससीएफ-12 से लगभग चार लाखे रूपये जो कि मैटीरियल के थे उन्हे लेकर पॉली स्थित अपने कार्यालय में ले जा रहा था। साथ ही उसे एनआईटी-5 स्थित एक अन्य बिल्डिग मैटीरियाल कार्यलय पर कुछ बिल छोडना था इसलिए पॉली कार्यलय में जाने से पूर्व वह नीलम से मुड गया तथा जैसे ही एनआईटी-5 के सैट जोसफ स्कूल के सामने लगभग 3.30 बजे पर पहुचा तो अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाईक पर अपनी गाडी जो कि आईटन HR50CA1821 थी उससे टक्कर मारकर उसे नीचे गिरा दिया। इससे पहले की वह कुछ समझ पाता गाडी से तीन बदमाश निकले और उस पर राड से हमला बोलते हुए पिस्तौल तान दी और नोटो से भरा हुआ बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। बताया गया है कि अचानक हुई घटना से पीडित घबरा गया और पहले उसने इटरप्राईजिज के मालिक विजय कुमार और अतुल कुमार को फोन कर इस बारे में बताया तथा उसके बाद 100 नम्बर पर सूचना देकर घटनाक्रम से पुलिस को अवगत करवाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई तथा पीडित के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी।