फरीदाबाद:देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जगह-जगह वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज फरीदाबाद चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स के सौजन्य से एक वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की गई। यह वृक्षारोपण फरीदाबाद के आईएमटी क्षेत्र में स्थापित शार्प कोटिंग लिमिटेड नामक फैक्ट्री में किया गया। इस वृक्षारोपण का उद्घाटन आईएस सस्वप्निल पाटिल- एडिशनल कमिश्नर नगर निगम ने किया। इस वृक्षारोपण कार्येक्रम में शिरकत करने पर आईएएस स्वप्निल पाटिल का स्वागत एफसीआई के अध्यक्ष एच.के. बत्रा सहित गवर्निंग बॉडी के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस मौके पर एफसीआई के महासचिव रोहित रूंगटा, एम.पी. रोंगटा, एफआईएमआईटीए के अध्यक्ष वीरभान शर्मा, देवेंद्र गोयल, आर, के, चिलाना, ध्रुव बत्रा, मयंक गोयल सहित अन्य गवर्निंग बॉडी के सदस्य मौज़ूद रहे और इस वृक्षारोपण कार्येक्रम में स्वप्निल पाटिल व एच.के. बत्रा सहित अन्य गवर्निंग बॉडी के सदस्यों ने 100 से अधिक पेड़ लगाए। इस मौके पर अतिथि के तौर पहुचें स्वप्निल पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत बड़े उत्साह के फरीदाबाद में उधमियोँ द्वारा बढ़ चढ़ वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। जोकि एक अच्छी सोच को दर्शता है मुझे ख़ुशी है की मैंने आज बत्रा जी व एफसीआई के अन्य सदस्यों के साथ वृक्षारोपण किया। इस मौके पर श्री पाटिल ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए हम सबको जागरूक रहना होगाऔर पौधरोपण के इस कार्य में व्यापक जनभागीदारी आवश्यक है। समाज के सभी वर्गों को इसके लिए आगे आना होगा। श्री पाटिल ने प्रधानमंत्री के महाअभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत् अधिक से अधिक पेड़ लगाने एवं उनकी सुरक्षा करने की अपील की। आज के इस एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम के लिए एफसीआई के सदस्यों को बधाई दी। इस मौके पर श्री बत्रा ने कहा कि प्राकृतिक ने हमें जीवन निर्वहन के लिए अनेक सुंदर उपहार दिए हैं उनमें से प्रकृति द्वारा दिया गया पेड़-पौधा अनमोल उपहार है। इसलिए इसका संरक्षण करना हम सभी का दायित्व बनता है। इसलिए आज हम सब ने मिलकर वृक्षारोपण किया है और 100 से अधिक पेड़ लगाए हैं। संस्था के महासचिव रोहित रूंगटा ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु वृक्षारोपण आवश्यक है। वहीं एफआईमटीआईए के अध्यक्ष वीरभान शर्मा, एम.पी. रूंगटा, देवेंद्र गोयल, आर, के, चिलानाने संयुक्त रूप से कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। ध्रुव बत्रा और मयंक गोयल ने कहा कि इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। पेड़-पौधा का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व बनता है आने वाले दिनों में ऐसे अभियान चलते रहेंगे।