फरीदाबाद! फरीदाबाद चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स (FCCI) के अध्यक्ष एच.के. बत्रा के नेत्तृव में एफसीसीआई का प्रतिनिधियों का एक मंडल उद्योग और स्मार्ट सिटी से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर एमसीएफ निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास और एमसीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात कर चर्चा की। इस मौके पर एफसीसीआई के महासचिव रोहित रूंगटा, आर.के चिलाना, आर.के. जग्गी, पंकज पराशर मौज़ूद रहे। इस बैठक को लेकर एफसीसीआई के अध्यक्ष एच.के. बत्रा ने बताया की एमसीएफ निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास के साथ आज हुई बैठक बहुत सकारात्मक रही, उन्होंने हमारी बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं को सुना और अन्य सभी अधिकारियों के परामर्श से मौके पर ही निर्णय दिया। इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त, मुख्य अभियंता और एक्सईएन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे और आज की बैठक बहुत सकरात्मक रही। श्री बत्रा ने बताया की बैठक में उद्योग जगत से जुडी समस्याओं जैसे सड़कों, सफाई, जल निकासी और अतिक्रमण की खराब स्थिति से संबंधित निगमायुक्त के समक्ष बात रखी निगमायुक्त ने हमारी सभी समस्याओं को सुना। इसके अलावा एचएसआईआईडीसी द्वारा लंबे समय से बनाए गए अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को एमसीएफ द्वारा अधिग्रहित नहीं किया गया था, लेकिन आज की बैठक के बाद उन्होंने संबंधित वरिष्ठ अधिकारी को एमसीएफ के तहत क्षेत्र को लेने की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र के लिए एसटीपी प्लांट को भी विभाजित किया गया है। शहर में आवारा कुत्तों के खतरे पर भी चर्चा की और पत्र सौंपा। इसके तुरंत बाद उन्होंने एमओएच के कार्यवाहक प्रभारी ओपी कर्दम को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उद्योगों और जनता के व्यापक हित में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने के लिए एच.के. बत्रा और एफसीसीआई के महासचिव रोहित रूंगटा का धन्यवाद जताया।