फरीदाबाद! इंडियनऑयल के अनुसंधान एवं विकास केन्द्र में आलोक शर्मा, निदेशक (अनुसंधान एवं विकास) द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का उदघाटन स्वच्छता का शपथ दिलाकर शुरू किया गया । “स्वच्छता ही सेवा” अभियान पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम जैसे नुक्कड़ नाटक व स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर श्री आलोक शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि अनुसंधान एवं विकास केंद्र ने स्वच्छता के लिए फ़रीदाबाद के खेड़ी पुल सब्जी मंडी को सफाई हेतु चिन्हित किया है और स्वच्छता ही सेवा अभियान 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मनाया जाएगा एवं गांधी जयंती के अवसर पर दिनाँक 02.10.2024 को इस समापन कार्यक्रम को ‘’स्वच्छ भारत दिवस’’ के रूप में अनुसंधान एवं विकास केंद्र में मनाया जाएगा।