फरीदाबाद! मानव रचना एवं अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान (एमआरआईआईआरएस द्वारा आयोजित 20वें दीक्षांत समारोह में इंडियन ऑयल के निदेशक (अनुसंधान एवं विकास) पीएचडी की मानद उपाधि से विभूषित किया गया!
बताना चाहेंगे कि मानव रचना अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान (एमआरआईआईआरएस), फरीदाबाद के 20वें दीक्षांत समारोह में यह विशेष प्रतिष्ठा दी गई। डॉ. शर्मा का ऊर्जा क्षेत्र में असाधारण योगदान रहा है। इस क्षेत्र में बड़े बदलाव के कार्यों उन्हें पीएचडी की मानद उपाधि दी गई। लोकसभा के माननीय अध्यक्ष और दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि, श्री ओम बिरला ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। डॉ. शर्मा अपने अपने कार्य क्षेत्र के विकास में योगदान और नई पीढ़ी के प्रोफेशनलों को प्रेरणा देने के लिए जाने जाते हैं। यह उनके उल्लेखनीय योगदान का सम्मान है।
संस्थान के विशाल फरीदाबाद परिसर में आयोजित यह समारोह शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता और विशिष्ट उपलब्धियों के लिए प्रतिबद्धता का प्रमाण है। डॉ. शर्मा डाउनस्ट्रीम ऊर्जा क्षेत्र के नामी लोगों में एक हैं और इस उद्योग को सँवारने में तीन दशकों से अधिक समय समर्पित कर चुके हैं। भारतीय रिफाइनिंग सेक्टर के अंदर प्रोसेस, प्रोजेक्ट और उत्पादन में उनकी अद्वितीय विशेषज्ञता से न सिर्फ इंडियनऑयल का स्तर ऊपर उठा है, बल्कि हमारे देश की रिफाइनिंग के मानक भी बेहतर हुए हैं।
डॉ. शर्मा तीस वर्षों से अधिक के अपने शानदार कॅरियर में अपनी बहुआयामी पहचान और विशिष्ट उपलब्धियों के लिए प्रशंसित रहे हैं। अपने पूरे करियर में वे विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में अग्रणी रहे हैं। रिफाइनिंग तकनीक, वैकल्पिक ऊर्जा और परिचालन में उत्कृष्टता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की प्रगति में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। अपने कार्यों से अनगिनत प्रोफेशनलों को प्रेरित करते हुए उन्होंने इस क्षेत्र में ज्ञान और समर्पण के मजबूत स्तंभ के रूप में प्रतिष्ठा बनाई है।