दोस्त के भाई की शादी में शरीक होने जा रहे पांच दोस्तों की कार सोमवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें तीन दोस्तों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। अचानक किसी जानवर के सामने आने आने कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। नारनौल के नागरिक अस्पताल से दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।
गांव चिनालिया का एक परिवार शहर के एक विवाह स्थल पर शादी करने आया था। उक्त दुल्हन की बारात चरखी दादरी से आई थी। दादरी निवासी भूपेंद्र की शादी में सोमवार को दूल्हे के भाई राकेश के मित्र रोहिणी दिल्ली निवासी 25 वर्षीय अनंत कुमार पुत्र बिजेंद्र पाल, चरखी दादरी निवासी 26 वर्षीय अनुराग पुत्र विद्यानंद, मंदौला निवासी 22 वर्षीय विवेक पुत्र राजेंद्र, सांझरवास निवासी 35 वर्षीय अमित कुमार पुत्र सुरेश और संतोषपुरा दादरी निवासी 20 वर्षीय मनीष पुत्र राजेंदर दादरी से आई-10 कार में नारनौल बाईपास से शहर के सिंघाणा रोड स्थित एक मैरिज प्लेस में बारात में शरीक होने निकले। रात्रि करीब साढ़े बारह बजे वे पांचों बाईपास से नारनौल आ रहे थे।
जब वे सिंघाना रोड स्थित बाईपास चौराहे के मोड़ पर पहुंचे तो उनकी कार के सामने स्पीड ब्रेकर के पास अचानक एक जानवर आ गया। कार की गति तेज होने के कारण कार स्पीड ब्रेकर से उछल गई। इस कारण कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। कार की गति इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराते ही कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। आसपास के लोगों को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो वे तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को कार के दरवाजे तोड़कर बाहर निकाला। इसके बाद पांचों घायलों को नारनौल नागरिक अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने दिल्ली रोहिणी निवासी अनंत कुमार, अनुराग और विवेक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य युवकों अमित और मनीष को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
आर्मी में क्लर्क के पद पर कार्यरत था अनंत कुमार
दिल्ली रोहिणी निवासी अनंत कुमार वर्तमान में रोहिणी में ही आर्मी में क्लर्क के पद कार्यरत था। वहीं हाल ही में अनंत कुमार ने सीजीएल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उसका इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद के लिए चयन हुआ था। उक्त पद के लिए अनंत कुमार को दो माह में ज्वाइन करना था। वहीं अनुराग बी-टैक की पढ़ाई पूरी कर चुका था और नौकरी की तलाश कर रहा था। इसके अलावा विवेक पढ़ाई के साथ-साथ सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग ले रहा था।
परिजनों के बयान पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने मंगलवार को तीनों युवकों का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा उनके शवों को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक युवकों के परिजनों के बयान पर कार्रवाई कर छानबीन शुरू कर दी है।