हरियाणा के सोनीपत में आज बीच सड़क चलती कार में आग लग गई। चालक ने शीशा तोड़कर कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में कार जलकर बुरी तरह खाक हो गई। इस तरह अचानक धमाके के साथ आग लग जाने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत निवासी विजयपाल किसी काम से गुड़गांव जा रहा था कि नेशनल हाइवे नंबर एक पर उसकी कार में अचानक आग लग गई। हादसा गांव राई के पास हुआ। विजय ने जैसे तैसे कार का शीशा तोड़ा और कूदकर अपनी जान बचाई।